
जन्नत2, रुस्तम जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुकीं ईशा गुप्ता एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इन दिनों चर्चा में रहने के उनके दो कारण हैं। पहला तो ये कि हाल ही उनकी फिल्म बादशाहों रिलीज हुई है और दूसरा कारण उनकी बोल्ड फोटोज। देखिए ईशा की बिकनी वाली हॉट तस्वीरें। 
ईशा जब भी सुर्खियों से दूर जाती हैं तो वे कुछ ऐसा करती हैं, जिससे वे फिर चर्चा का विषय बन जाती हैं। ज्यादातर ईशा अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से चर्चाओं में आती हैं। -
ये तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।
-
बता दें कि बादशाहों करके ईशा इन दिनों खुद के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रही हैं। वे इन दिनों बाली में हॉलीडेज एंजॉय कर रही हैं।
-
उनकी इस तस्वीर पर जहां कई यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं तो एक ने उन्हें कहा- जरा करिअर पर ध्यान दो।
-
इससे पहले भी वे अपने टॉपलेस और न्यूड फोटो को लेकर चर्चाओं में आई थीं।
-
लिहाजा अब एक बार फिर से वे खबरों में छाई हुई हैं।
-
ईशा खुद को बेस्ट शेप में बताची हैं।
-
एक इंटरव्यू के दौरान ईशा खुद बयां कर चुकी हैं कि उनके किसी भी फोटोशूट को लेकर कोई उन्हें वल्गर नहीं कहता। बल्कि उन्हें उनका प्यार मिलता हैं।
-
हाल ही उनके अभिनय को बादशाहों में भी काफी सराहा जा रहा है। उनका किरदार विद्युत के अपोजिट में होगा।