-

'उड़ता पंजाब' शुक्रवार (17 जून) को रिलीज हो गई। फिल्म को देखने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था जिसपर लोगों ने उन्हें घेर लिया। कोई पीएम मोदी का नाम लेकर उन्हें चिढ़ा रहा था तो कोई उनपर देखिए कैसे-कैसे ट्वीट आए-
ड्रग्स के बढ़ते कारोबार पर बनी उड़ता पंजाब फिल्म पर काफी विवाद हुआ है। (फोटो सोर्स- टि्वटर) आरोप लगा था कि इसमें पंजाब की छवि गलत ढ़ंग से पेश करके बीजेपी का नाम खराब करने की कोशिश हुई है। (फोटो सोर्स- टि्वटर) 2017 में पंजाब में चुनाव होने है। इसके चलते मुद्दा राजनीतिक हो गया था।(फोटो सोर्स- टि्वटर) लोगों ने आरोप लगाए थे कि इस फिल्म में केजेरीवाल का पैसा लगा है।(फोटो सोर्स- टि्वटर) (फोटो सोर्स- टि्वटर) (फोटो सोर्स- टि्वटर) (फोटो सोर्स- टि्वटर) (फोटो सोर्स- टि्वटर) -
(फोटो सोर्स- टि्वटर)