-
सलमान खान की बहल अर्पिता खान और उनके पति आयूष शर्मा ने हाल ही में डब्ल्यू डब्ल्यू ई रेलसर से हॉलिवुड एक्टर बने ड्वेन जॉनसन ( द रॉक) के साथ मुलाकात की। दोनों ने ड्वेन के साथ कुछ पिक्चर्स सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर भी की। अर्पिता-आयूष की ड्वेन के साथ यह मुलाकात प्रियंका चोपड़ा ने कराई थी। इसलिए दोनों ने प्रियंका का धन्यवाद भी किया। प्रियंका चोपड़ा ड्वेन जॉनसन के साथ हॉलिवुड फिल्म बेवॉच कर रही हैं। (pic source- instagram)
-
ड्वेन के साथ आयूष शर्मा। (pic source- instagram)
-
आयूष शर्मा और अर्पिता की शादी 2014 में हुई थी। इस साल दोनों के एक बेबी अहिल भी हुआ है। (pic source- instagram)
-
अर्पिता अपने बेबी के साथ। (pic source- instagram)
-
अर्पिता शू शॉपिंग करने के बाद। (pic source- instagram)
-
बीच में खबरें आईं थी कि आय़ूष जल्द ही बॉलिवुड में अपनी फिल्मी पारी शुरू कर सकते हैं। (pic source- instagram)