-

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें औऱ वीडियोज फैंस के साथ शेयर भी करती हैं। हालांकि कई बार उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। एक बार फिर से ऐसा ही कुछ हुआ है।
-
दरअसल हाल ही में गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने पूल के अंदर की अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।
-
इन तस्वीरों को देख कुछ लोग गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के होठों का मजाक उड़ाने लगे। ट्रोल करने वाले लिखने लगे कि तुम्हारे होठ बत्तख की तरह क्यों हैं। वहीं बहुत से यूजर्स ने ये तक लिख दिया कि तुम तो जानवर बन रही थी इंसान गलती से बन गई।
-
आमतौर पर ट्रोल्स को इग्नोर करने वालीं गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स इस बार शांत नहीं रहीं। उन्होंने ट्रोल करने वालों को उन्हीं के अंदाज में चुप कराया।
-
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने होठों का मजाक बनाने वालों को जवाब देते हुए लिखा कि मैं इस बारे में अपने मम्मी-पापा से बात करने के बाद ही आपको जवाब दे पाऊंगी।
-
गैब्रिएला का ये जवाब देख ट्रोल करने वाले शांत हो गए। हालांकि कुछ लोग अब भी ट्रोल कर रहे हैं।
-
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी पत्नी से तलाक के बाद से ही गैब्रिएला के साथ रिलेशनशिप में हैं। पिछले साल गैब्रिएला ने अर्जुन के बेटे को जन्म दिया है।