-
APSET Exam 2017 Answer Key: आंध्र प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (APSET) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है और विश्वविद्यालय ने परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा की आंसर की देखकर उम्मीदवार अपने परीक्षा प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं।
-
APSET Exam 2017 Answer Key: आंसर की से परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का भी अंदाजा लगा सकता है। आंध्रा विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गए लेटेस्ट अपडेट के अनुसार आंसर की 10 अगस्त यानि आज जारी की जा सकती है और तय समय पर उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है।
-
APSET Exam 2017 Answer Key: आंसर की आधिकारिक वेबसाइट apset.net.in पर जारी की गई है। हालांकि फाइनल आंसर की आने में अभी और वक्त लगेगा। बताया जा रहा है कि फाइनल आंसर की 20 अगस्त तक जारी की जा सकती है।
-
APSET Exam 2017 Answer Key: बता दें कि आंध्र विश्वविद्यालय ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की तर्ज पर एपीएसईटी का आयोजन किया था। इस परीक्षा का आयोजन 31 विषयों में किया गया था और परीक्षा 30 जुलाई 2017 को करवाई गई थी।
-
APSET Exam 2017 Answer Key: परीक्षा की आधिकारिक आंसर की आना अभी बाकी है, लेकिन इस परीक्षा की तैयारी करवाने वाले संस्थानों ने आंसर की जारी कर दी है। यह परीक्षा छ रिजनल केंद्रों में करवाई गई थी। यूजीसी की ओर से तीन साल के लिए परीक्षा करवाने की इजाजत दी गई है।
-
APSET Exam 2017 Answer Key: अपनी आंसर की देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद पीडीएफ खुलेगी, जिसमें अपने सवालों के जवाब देख लें।