UPSC Civil Services Exam Notification 2018: सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018 के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं सिविल सर्विसेज परीक्षा 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें। सबसे पहले जानते हैं आवेदन के बारे में। आवेदन आप ऑनलाइन वेबसाइट upsconline.nic.in पर कर सकते हैं। अब होम पेज से 'संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नई विंडो से आपको ‘सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2018’ का लिंक सिलेक्ट करना होगा। UPSC Civil Services Exam Notification 2018: आवेदन के लिए पहले भाग- I के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और सभी दिशा-निर्देश जान लें। इसके बाद भाग- II के जरिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। भाग- II पर क्लिक करें। पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि डालें और कैप्शा कोड भरकर सब्मिट पर क्लिक करें और प्रॉसेस फॉलो करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2018 और समय शाम 6 बजे तक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। फीस से सिर्फ महिला/SC/ST/ दिव्यांग उम्मीदवारों को छूट मिलेगी। UPSC Civil Services Exam Notification 2018: अब जानते हैं परीक्षा संबंधित जरूरी बातें। ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षाओं में गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा भवन में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, पेन ड्राइव या अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित होगा। विभिन्न सर्विसेज में लगभग 782 पदों पर भर्ती होनी है जिसके लिए इस परीक्षा का आयोजन होगा। UPSC Civil Services Exam Notification 2018: प्रीलिमिनरी- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसमें दो पेपर होंगे। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) सवाल होंगे। जनरल स्टडीज पेपर-II क्वॉलिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगी। हर एक पेपर लिखने का समय 2 घंटे होगा। UPSC Civil Services Exam Notification 2018: मेन्स- परीक्षा के पेपर इस प्रकार होंगे: पेपर-A (एक भारतीय भाषा उम्मीदवार द्वारा सिलेक्ट की गई) 300 अंक; पेपर-B इंग्लिश 300 अंक। इसके अलावा मेरिट के लिए पेपर्स इस प्रकार होंगे: पेपर-I Essay 250 अंक; पेपर-II जनरल स्टडीज-I 250 अंक; पेपर-III जनरल स्टडीज-II 250 अंक; पेपर-IV जनरल स्टडीज-III 250 अंक और जनरल स्टडीज-IV 250 अंक। इसके अलावा ऑप्शनल सब्जेक्ट का पेपर 1 और 2 भी 250-250 अंकों के होंगे। UPSC Civil Services Exam Notification 2018: लिखित परीक्षा कुल 1750 अंकों की होगी। पर्सनैलिटी टेस्ट के 275 अंक होंगे। इस तरह कुल अंक 2025 होंगे। परीक्षा केन्द्रों का आवंटन ‘पहले आवेदन -पहले आवंटन’ के आधार पर किया जाएगा, और केंद्र की निर्धारित सीटें भर जाने पर इसे रोक दिया जाएगा। आवेदकों को इस प्रकार सलाह दी जाती है, कि वे जल्दी आवेदन करें जिससे वे अपनी पसंद का केंद्र चुन सके।
