-
AP SET Answer Key: आंध्र विश्वविद्यालय ने हाल ही में आंध्र प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा करवाई थी, जिसमें आंध्र प्रदेश से कई लोगों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा की आंसर की का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सके। विश्वविद्यालय ने सेट 2016 की आंसर की जारी कर दी है जिसे विश्वविद्यालय की साइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
-
AP SET Answer Key: विश्वविद्यालय ने 11 सितंबर 2016 को इस परीक्षा का आयोजन करवाया था। आंध विश्वविद्यालय ने एपी सेट परीक्षा के लिए एक प्रस्ताव किया था, जिसे एपीएससीएचई और आंध्रप्रदेश सरकार के जरिए यूपीएससी के पास भेजा था। इसके अंतर्गत 26 विश्वविद्यालय, 146 डिग्री कॉलेज, 1192 अन्य डिग्री कॉलेज आती है।
-
AP SET Answer Key: वहीं इस परीक्षा के लिए कटऑफ मार्क्स आवेदनों की संख्या और पदों की संख्या पर निर्भर करती है। लेकिन पिछले साल की कट ऑफ के जरिए इस साल की कट ऑफ का अंदाजा लगाया जा सकता है।
-
AP SET Answer Key: इस परीक्षा के जरिए आंध्र प्रदेश की कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरार की भर्ती की जाती है। इस आंसर की में कोई सवाल के जवाब को लेकर आपत्ति रखने वाले उम्मीदवार आखिरी तारीख तक इस पर ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं।
-
AP SET Answer Key: आंसर की को सिर्फ पांच दिन तक ही वेबसाइट पर रखा जाएगा, यानि उम्मीदवार 25 सितंबर तक यह आंसर की देख सकते हैं। ऑब्जेक्शन उठाने वाले उम्मीदवार apsetau@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
-
AP SET Answer Key: कैसे चैक करें आंसर की- इस परीक्षा की आंसर की देखने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें और AP SET Answer Key 2016 पर क्लिक करें। उसके बाद स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी जिस आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।