-
Sunny Deol son Rajvir debut : बॉलीवुड स्टार सनी देओल अपने बड़े बेटे करण देओल के बाद अब छोटे बेटे राजवीर देओल को लांच करने जा रहे हैं। एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले राजवीर का डेब्यू होने जा रहा है। इससे पहले सन्नी के बड़े बेटे ने अपने ही होम प्रोडक्शन से अपना डेब्यू किया था। इस बार छोटे बेटे के लिए सन्नी ने दूसरे प्रोडक्शन हाउस का रास्ता देखा है।(Photo: iamsunnydeol Instagram)
-
राजवीर देओल को सूरज बड़जात्या के बेटे लॉन्च करने वाले हैं। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले राजवीर का डेब्यू होगा। सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या इस फिल्म निर्देशन करने के साथ फिल्म में अपना डेब्यू करेंगे। (Photo: iamsunnydeol Instagram)
-
अवनीश अपनी इस फिल्म के लिए पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे हैं। अब वे राजवीर देओल के साथ जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। अवनीश की ये फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' पर आधारित होगी।(Photo: iamsunnydeol Instagram)
-
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल के अपोजिट भी किसी नई एक्ट्रेस को रखा जाना है। बता दें कि सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने फिल्म 'पल पल दिल के पास है' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल ने किया था।(Photo: iamsunnydeol Instagram)
-
करण अब जल्द ही अपनी दूसरी मूवी 'अपने 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में करण के अलावा उनके दादा धर्मेंद्र, पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल भी दिखाई देंगे। (Photo: iamsunnydeol Instagram)