टेलीविजन शो पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की लाइफ में नए दोस्त के कुशाल टंडन के साथ-साथ एक और नई एक्साइटमेंट की एंट्री हुई है। यह एक्साइटमेंट उनका बॉलीवुड में डेब्यू करने का सपना है जो जल्द पूरा होने वाला है। -
दरअसल, अंकिता को संजय लीला भंसाली की अपकमिंग मूवी में काम करने का मौका मिल गया है। गौरतलब है कि अंकिता डेली सोप 'पवित्र रिश्ता' से मशहूर हुईं और संजय लीला भंसाली ने कई बार सार्वजनिक तौर पर उनकी तारीफ भी की।
खबरों के मुताबिक अंकिता पिछले दिनों संजय के ऑफिस में देखी गई थीं जहां पर वे 'पद्मावती' की स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए आई थीं। अंकिता भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण के काम करने की भी खबरें भी आ रही हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में 'पद्मावती' का रोल दीपिका पादुकोण करने वाली हैं। लेकिन अब तक साफ नहीं हो पाया कि फिल्म में अंकिता को कौन सा रोल दिया जाएगा। -
खैर जो भी वो लेकिन अंकिता आजकल काफी खुश नजर आ रही हैं।
-
पद्मावती फिल्म चित्तौड़ की मशहूर रानी की जिंदगी की कहानी पर आधारित होगी, जिन्होंने अलाउद्दीन खिलजी के हाथों बेईज्जत होने से अच्छा जल कर मर जाना (जौहर) बेहतर समझा था।
