-
अनिल अंबानी कभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे लेकिन अब वो अमीरों की लिस्ट से काफी दूर हैं। मुकेश अंबानी के छोटे भाई की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की सब कुछ खत्म हो गया। (Source: @tinaambaniofficial/instagram)
-
खबरों के अनुसार 2007 में अनिल अंबानी के पास 45 अरब डॉलर की संपत्ति थी। यही नहीं, साल 2008 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 6वें स्थान पर थे। (Source: @tinaambaniofficial/instagram)
-
कभी राज्यसभा सदस्य रहे अनिल अंबानी की परिस्थितियां अपने भाई मुकेश अंबानी से बंटवारे के बाद एकदम बदल गई। अनिल की परिस्थिति बिगड़ी तो एक दिन ऐसा भी आया कि जब कुछ कंपनियों का कर्ज भरने के लिए उन्होंने संपत्ति बेचनी शुरू कर दी। (Source: @tinaambaniofficial/instagram)
-
बता दें, साल 2002 में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार का बंटवारा मुकेश और अनिल अंबानी के बीच हुआ था। मुकेश अंबानी को जहां पेट्रोकेमिकल, टेक्सटाइल और रिफाइनरी का कारोबार मिला, तो अनिल को टेलीकॉम, फाइनेंस और एनर्जी का बिजनेस मिला। (Source: @tinaambaniofficial/instagram)
-
बंटवारे के समय अनिल अंबानी की स्थिति मजबूत मानी जा रही थी, क्योंकि उनके पास नए जमाने का बिजनेस था। मगर इसके बावजूद वह इसमें कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और आज उनकी कंपनियां दिवालियापन का सामना कर रही हैं। (Source: @tinaambaniofficial/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2012 में अनिल का इनवेस्टमेंट 7 अरब डॉलर से अधिक का था। साल 2019 में यह 1.7 अरब डॉलर रह गया। (Source: @tinaambaniofficial/instagram)
-
वहीं, लंदन की एक अदालत ने दावा किया था कि अनिल अंबानी के पास 11 या उससे अधिक लग्जरी कारें, एक प्राइवेट जेट, एक याट और साउथ मुंबई में एक स्पेशल सीविंड पेंटहाउस है, लेकिन नेटवर्थ जीरो है। (Source: @tinaambaniofficial/instagram)
-
बात करें मुकेश अंबानी की तो वो आज दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। मुकेश अंबानी के पास 85 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति है। वहीं, अनिल अंबानी आज दिवालिया हो चुके हैं। (Source: @tinaambaniofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: चंद मिनटों के लिए चुकाए 30 करोड़, मुकेश अंबानी इन 7 विदेशी सिंगर्स से करवा चुके हैं परफॉर्म)
