-
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने कैंसर पीड़ित एक लड़की का जन्मदिन उसके साथ मनाकर उसके सपने को पूरा किया। फिल्म 'वजीर' के बाद रिभुदास गुप्ता निर्देशित फिल्म 'TE3N' में नजर आने जा रहे 73 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने हार्दिका से मुलाकात की।
-
हार्दिका ने इच्छा जताई थी कि वह अपने जन्मदिन का केक अपने फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ ही काटेगी। (Photo: Amitabh Bachhan Blog)
-
अमिताभ बच्चन ने हार्दिका के साथ की तस्वीरें अपने ब्लॉग पर पोस्ट की हैं और उसके साथ मुलाकात के अनुभव भी साझा किए हैं। (Photo: Amitabh Bachhan Blog)
-
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "एक लड़की हार्दिका कैंसर से ग्रस्त है और उसे मुझसे मिलने की इच्छा थी। वह सुंदर एवं विनम्र है और एक ऑक्सीजन कंटेनर के साथ इधर-उधर जाती है। दर्द एवं खोई हुई आशा के भोलेपन का सामना करना सबसे अधिक मुश्किल है।" (Photo: Amitabh Bachhan Blog)
-
अमिताभ बच्चान ने आगे लिखा, "लेकिन बड़ी बात यह है कि एक मनोकामना पूरी हुई है, एक इच्छा पूरी हुई है और उसके जीवन में एक विशेष दिन में मुस्कान आई है। उसका जन्मदिन उस पल को हमेशा के लिए शाश्वत बनाता है। मैं उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" (Photo: Amitabh Bachhan Blog)