-
Amitabh Bachchan struggles : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्में उनके नाम से ही चलने लगती हैं। ‘बिग बी’ की दमदार आवाज और एक्टिंग का शायद ही कोई दीवाना न हो। एक्टिंग में अपना सिक्का जमा चुके अमिताभ ने साल 1995 में अपनी खुद की कंपनी एबीसीएल शुरू की थी, लेकिन ये कंपनी डूब गई। ‘बिग बी’ दीवालिया हो गए थे और उन पर 90 करोड़ का कर्जा हो गया था। अमिताभ इस हालात में पहुंच चुके थे कि वह सफाई का काम करने तक को तैयार थे। ये बात खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में कही थी। (Photo: Social Media)
-
अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने दिन को याद करते हुए टॉक शो ‘रॉन्देवू विद सिमी ग्रेवाल’में बताया था कि वह इतने कर्ज में डूबे गए थे कि यदि उन्हें फ्लोर क्लिनिंग का काम मिलता तो वह भी कर लेते। (Photo: Social Media)
-
अमिताभ ने बताया था कि 1996 में मिस वर्ल्ड इवेंट की असफलता के बाद उन्होंने 15 फिल्में बनाई थीं। जिनकी लागत 3 से 8 करोड़ रुपये के बीच थी और ये फिल्में अपनी कमाई भी नहीं निकाल पाई थीं। (Photo: Social Media)
-
अमिताभ ने बताया था कि मिस वर्ल्ड के बाद से ही कंपनी के दिवालिया होने का सफर शुरू हो गया था। उनकी कंपनी के खिलाफ कई कानूनी मामले चलने लगे थे और बैंक लोन वसूली के लिए उनका बंगला ‘प्रतीक्षा’तक गिरवी रख लिए थे। (Photo: Social Media)
-
अमिताभ के ऊपर 90 करोड़ रुपये का कर्ज था। उनका बंगला प्रतीक्षा और दो फ्लैट बिकने के कगार पर थे। अभिताभ बच्चन ने बताया था कि वह यश चोपड़ा से काम मांगा था और उन्हें मोहब्बते फिल्म मिली थी। (Photo: Social Media)
-
2000 में स्टार प्लस के केबीसी में काम करने के लिए जब अमिताभ तैयार हुए थे तो उनके परिवार का हर सदस्य टीवी शो करने के विरोध में था, लेकिन अमिताभ पैसा कमाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते थे। तब उन्हें या उनके परिवार को भी ये अंदाजा नहीं था कि ये शो जबरदस्त हिट होगा और उनकी डूबती नैया को पार लगा देगा। (Photo: Social Media)