-

Cars of Indian Billionaires: भारत में कई ऐसे उद्योगपति हैं जिनका डंका पूरी दुनिया में बजता है। मुकेश अंबानी का नाम तो दुनिया के टॉप के 5 धनकुबेरों में शुमार है। ये भारतीय अरबपति अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर हैं। भव्य आशियाने के साथ ही इनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। आइए डालते हैं नजर भारती धनकुबेरों और उनकी गाड़ियों पर एक नजर (Photos: Social Media):
-
मुकेश अंबानी के पास लग्जरी कारों का जखीरा है। इन्हीं में से एक है मर्सडीज की मेबैक 62 कार। इस बेहद आलीशान कार की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है।
अनिल अंबानी के पास भी तमाम गाड़ियां हैं जिनमें लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो सबसे स्पेशल है। इस कार की कीमत तीन करोड़ से भी अधिक है। -
रतन टाटा ने साल 2010 में फरारी कैलिफोर्निया खरीदी थी। रतन टाटा के पास एक लाफरारी भी है जिसकी कीमत लगभग 1.6 मिलियन डॉलर है। यह दुनिया की सबसे महंगी कारों में भी शुमार है।
-
रेमंड्स के गौतम सिंघानिया के पास फरारी 458 है। गौतम कार रेसिंग के भी शौकीन हैं। फरारी के अलावा उनके गराज में दुनिया की कई आलीशान गाड़ियां मौजूद हैं।
-
एचसीएल वाले शिव नाडर के पास रोल्स रॉयस फैंटम है।
-
डीएलएफ के चेयरमैन केपी सिंह के पास कई गाड़ियां हैं। वह ज्यादातर मर्सिडीज एस क्लास की सवारी करते नजर आ जाते हैं।