-
Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया हैं और देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे के बेहद चर्चित सदस्य भी है। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh yadav) के बेटे और डिंपल यादव (Dimple Yadav) के पति अखिलेश यादव अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा भी हैं। 2022 में यूपी के विधानसभा चुनाव (UP Elections) होने हैं। प्रदेश के नेताओं के कई पुराने भाषण और बयान वायरल होने शुरू हो चुके हैं। ऐसा ही एक बयान था जब अखिलेश यादव ने दावा किया था कि आज के एक बीजेपी नेता कभी 50 हजार रुपयों के मसले पर उनके पास गुहार लगाने पहुंचे थे।
-
दरअसल पूरा मामला साल 2019 का है। अखिलेश यादव पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़े और जीते भी। इस चुनाव में उनके खिलाफ खड़े थे बीजेपी से दिनेश लाल यादव जो निरहुआ के नाम से भी जाने जाते हैं। (यह भी पढ़ें: जब अखिलेश के सामने घुटनों पर बैठ गए थे IPS अफसर, पैर फैला और हाथ ऊपर कर सुनते रहे थे सपा चीफ )
-
2019 के इस चुनाव से पहले निरहुआ ने दावा किया था कि अखिलेश यादव को वह आजमगढ़ में परास्त कर देंगे। उनका मानना था कि मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ का सांसद रहने के बाद भी कोई काम नहीं कराया इसीलिए जनता अखिलेश को वोट नहीं देगी। (यह भी पढ़ें: डिंपल यादव से साधना गुप्ता तक, करोड़ों की मालकिन हैं मुलायम परिवार की ये बहुएं, जानिए कहां से होती है कमाई )
-
तब इस पर अखिलेश यादव से जब प्रतिक्रिया मांगी गई थी तो उन्होंने दिनेश लाल यादव पर तंज कसा था। अखिलेश यादव ने कहा था निरहुआ शायद भूल गए हैं कि उनका सबसे ज्यादा सम्मान किस दल ने किया था। (यह भी पढ़ें: ‘अखिलेश की शादी की हर फोटो में है ये दलाल’, जब डिंपल यादव के बयान पर अमर सिंह ने यूं किया था पलटवार )
-
अखिलेश ने बताया था कि सपा सरकार ने निरहुआ को यश भारती सम्मान से नवाजा था। लेकिन 2017 में जब योगी सरकार आई तो उन्होंने इस सम्मान पर और सम्मान निधि के तौर पर जो पेंशन मिलती थी उसपर रोक लगा दी। (यह भी पढ़ें: बहू डिंपल यादव से भतीजे धर्मेंद्र तक, जानिए मुलायम सिंह की फैमिली में किसके है कितने बच्चे )
बकौल अखिलेश तब पेंशन के रूप में सम्मानित कलाकारों को 50 हजार रुपए मिलते थे। लेकिन योगी सरकार के फैसले के बाद वह मिलने बंद हो गए। इसके बाद निरहुआ उनके पास अपनी परेशानी लेकर पहुंचे थे। अखिलेश ने बताया था कि वह 50 हजार रुपए की पेंशन बंद होने से काफी परेशान थे। (यह भी पढ़ें: 45 मिनट तक डिंपल यादव संग लिफ्ट में फंसे रह गए थे अखिलेश यादव, दरवाजा तोड़ निकाला गया था बाहर ) -
Photos: PTI and Social Media
