-

हर इंसान के पास ऐसे कुछ राज़ होते हैं, ऐसी कुछ आदतें होती हैं जो वो उन्हें सबसे छुपा कर रखना चाहता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो साहस कर खुलेआम उन बातों का कन्फेशन करते हैं। हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी कई मौकों पर अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े कन्फेशन कर चुके हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो सेलेब्स (Photos: Social Media):
-
विद्या बालन – विद्या अपने फिल्मों में जिस तरह के साहसी किरदार निभाती हैं, निजी ज़िंदगी में भी वो कम हिम्मती और ईमानदार नहीं हैं। उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान यह बात स्वीकारी थी कि खार में अपने नए घर के रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने एक अधिकारी को रिश्वत दी थी। उन्हें उस बात को लेकर बाद ने बहुत बुरा लगा था। विद्या ने कसम खाई कि वो कभी रिश्वत नहीं देंगी।
-
गोविन्दा – गोविन्दा के कॉमेडी के लोग आज भी दीवाने हैं। अपनी अलग डांस स्टाइल के लिए फेमस गोविन्दा ने एक बार ये कन्फेस किया था कि शादी के बाद भी वो किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। हालांकि वो लड़की कौन थी, इस बारे में गोविन्दा ने कोई खुलासा नहीं किया।
-
रणबीर कपूर – रणबीर और दीपिका एक समय रिलेशनशिप में थे। लेकिन रणबीर ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था। रणबीर ने बाद में ये कन्फेस किया था कि कैटरीना के लिए उन्होंने दीपिका पादुकोण से चीट किया और ब्रेकअप भी कर लिया था।
-
सिद्धार्थ मल्होत्रा – लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक बार ये राज सबको बताया था कि एक फिल्म के दौरान आलिया को किस करना था। लेकिन सिद्धार्थ को आलिया को किस करना बेहद बोरिंग लगा था।
कल्कि कोचलिन – कल्कि ने पब्लिकली ये बात कन्फेस की थी कि वे बचपन में दुष्कर्म का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने ये बताया कि उस वक़्त तो वो चुप रहीं थीं। लेकिन अब बता रहीं हैं ताकि और कोई लड़की चुप न रहे। -
आलिया भट्ट – अक्सर हम रात को लाइट ऑफ करके सोते हैं लेकिन आलिया भट्ट ने एक बार ये कन्फेस किया था कि उन्हें अंधेरे से डर लगता है। वो रात को लाइट ऑन करके ही सोती हैं।
-
करीना कपूर – कपड़े धोना किसको अच्छा लगता है। खूबसूरत करीना ने भी एक बार ये बात स्वीकारी थी कि उन्हें अपना जीन्स धोना बिल्कुल पसंद नहीं। वो कई महीनों तक अपना जीन्स नहीं धोती हैं । वो एक ही जीन्स को कई बार रिपीट करना पसन्द करती हैं ।