
कई नामी बॉलीवुड सेलेब्स का नाम इन दिनों ड्रग्स लेने के आरोप के कारण चर्चा में है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनसे पूछताछ भी की है। इससे पहले कई एक्टर्स तो ड्रग्स के चक्कर में जेल की हवा भी खा चुके हैं। उसी बॉलीवुड में कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं जो किसी भी तरह के नशे से काफी दूर हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही कलाकारों में से कुछ चर्चित चेहरों पर एक नजर (All Photos: Social Media): अक्षय कुमार अपनी डिसिप्लिन्ड लाइफस्टाइल के लिए फेमस हैं। वह खुद कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करते। अक्षय कुमार की तरह उनके दोस्त सुनील शेट्टी भी फिल्मी पार्टीज और शराब-सिगरेट से दूर ही रहते हैं। -
जॉन अब्राहम के अनुसार उन्होंने कभी भी शराब य़ा सिगरेट या किसी तरह के नशे का सेवन नहीं किया है।
-
शराबी जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले अमिताभ बच्चन के बारे में मशहूर है के वह शराब, सिगरेट या फिर किसी भी तरह के नशे से कोसों दूर हैं।
-
सनी देओल के पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी अपनी शराब की लत के लिए कुख्यात हैं। हालांकि सनी देओल शराब नहीं पीते।