-

बॉलीवुड एक्टर्स जब कोई फिल्म करते हैं तो उसमें कई तरह की बातों पर गौर करते हैं। तमाम चीजों पर खरा उतरने कते बाद ही वह फिल्म साइन करने का मन बनाते हैं। हालांकि फिल्म साइन करने से पहले वह प्रोड्यूसर्स के सामने अपनी कुछ शर्तें भी रखते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं बॉलावुड के 5 सुपरस्टार्स की शर्तें (Photos: Social Media):
-
सलमान खान कोई भी फिल्म साइन करने के पहले बस एक मांग ये रखते हैं कि वो ऑन स्क्रीन किसी भी अभिनेत्री को ‘किस’ नहीं करेंगे। साथ ही वे किसी प्रकार का बोल्ड सीन भी नहीं करते हैं।
-
फिल्म साइन करते वक्त रितिक शूटिंग लोकेशन वाली सिटी में उपलब्ध बेस्ट जिम की डिमांड करते हैं। साथ ही वह अपने पर्सनल शेफ को भी खाना बनाने के लिए साथ ले जाते हैं।
-
अक्षय कुमार फिल्म साइन करते समय ये शर्त रखते हैं कि सन्डे के दिन वे कोई भी शूटिंग नहीं करेंगे। इसके साथ ही वो लेट नाईट में शूटिंग करना भी अवाइड करते हैं।
-
आमिर खान फिल्म साइन करने से पहले ये तय कर लेते हैं कि फिल्म में उनका कोई ‘लो एंगल शॉट’ नहीं होगा। उनका मानना है कि वह इस तरह के शॉट से नर्वस हो जाते हैं। आमिर खान फिल्म साइन करने से पहले ये तय कर लेते हैं कि फिल्म में उनका कोई ‘लो एंगल शॉट’ नहीं होगा। उनका मानना है कि वह इस तरह के शॉट से नर्वस हो जाते हैं।
-
अक्षय खन्ना फिल्म साइन करते समय ये डिमांड रखते हैं कि फिल्म में उनका किरदार हद से ज्यादा नकारात्मक नहीं होना चाहिए। साथ ही वह विलेन के रूप में हीरो से बहुत बुरी तरह से नहीं पिटेंगे।