-

अक्षय कुमार एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने काम और परिवार के साथ बैलेंस बनाकर चलते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ फोटोज खिंचवाई थी और अब वो अपनी अगली फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा की शूटिंग के लिए सेट पर लौट आए हैं। इसे सामाजिक संदेश वाली फिल्म बताया जा रहा है। अक्षय ने इस साल तीन हिट फिल्में दी हैं। (Image Source: Mukul Bhandari)
-
अक्षय कुमार को अपनी अगली फिल्म की शूटिंग मथुरा में करते हुए देखा गया। इसके टाइटल से ही लग रहा है कि यह एक सामाजिक व्यंग्य होगा। यह खुले में शौच करने वाली विचारधारा और सामाजिक बदलाव की कहानी बयान करते हुए नजर आएगा। मथुरा में शूटिंग करते समय एक्टर को देखा गया। (Image Source: Mukul Bhandari)
-
मथुरा पहुंचते ही स्थानीय निवासियों ने उन्हें बहुत प्यार दिया और उनका स्वागत किया। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेगर नजर आएंगी। जिन्हें आपने दम लगा के हईशा में देखा था। (Image Source: Mukul Bhandari)
-
अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ कॉफी विद करण शो में नजर आए थे। (Image Source: Mukul Bhandari)
-
करण के शो के ट्रेलर से लग रहा है कि एक्टर अपनी पत्नी के जवाबों से काफी शर्माए हुए हैं। (Image Source: Mukul Bhandari)
-
फोर्ब्स की लिस्ट में अक्षय कुमार को टॉप 10 अमीर एक्टर की लिस्ट में शुमार किया गया था। (Image Source: Mukul Bhandari)