-

Dimple Kapadia Sunny Deol Dharmendra: डिंपल कपाड़िया ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने जमाने के लगभग हर बड़े एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर किया। पहली फिल्म बॉबी के दौरान डिंपल ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी की और फिल्मों से दूर हो गईं। 10 साल बाद उन्होंने फिर से वापसी की थी। वापसी के बाद उन्होंने जब फिल्में करनी शुरू कीं तो कई बार ऐसा हुआ कि पर्दे पर धर्मेंद्र-सनी देओल जैसे सगे पिता औऱ पुत्र के साथ रोमांस करती भी नजर आईं।
-
1984 में डिंपल कपाड़िया ने अपने फिल्मी करियर की दूसरी पारी शुरू की थी। इस दौरान उन्होंने हर तरह की फिल्में कीं।
धर्मेंद्र के साथ उन्होंने दुश्मन देवता, बंटवारा और सिक्का जैसी फिल्मों में काम किया। -
दुश्मन देवता में तो डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र के बीच किसिंग सीन भी दिखाया गया था।
-
उसी दौरान डिंपल कपाड़िया धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ भी पर्दे पर रोमांस करती नजर आईं।
-
सनी देओल के साथ डिंपल कपाड़िया ने नरसिम्हा, आग का गोला, अर्जुन, मंजिल-मंजिल और गुनाह जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया और उनके साथ रोमांस करतीं नजर आईं।
-
रियल लाइफ में भी डिंपल कपाड़िया और सनी देओल के बीच रिश्ते की खबर खूब मीडिया में छाईं। ऐसा भी लिखा गया कि डिंपल के कारण सनी देओल का तलाक तक हो सकता था।
-
डिंपल कपाड़िया ने ना सिर्फ धर्मेंद्र और सनी देओल बल्कि विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना के पिता-पुत्र जोड़ी के साथ भी पर्दे पर रोमांस किया है।
-
All Photos: Social Media