-

सास-बहू के रिश्ते के बारे में हमें ज़्यादा कुछ सकारात्मक सुनने को मिलता नहीं है। हमारे आस-पास अक्सर इस रिश्ते में खींचतान की खबरें सुनने को मिलती रहती है। लेकिन बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिनका अपने सास से रिश्ता बहुत ही खूबसूरत है। आइए जानते हैं उन्हीं कुछ अभिनेत्रियों के बारे में (Photos: Social media):
-
शिल्पा शेट्टी – शिल्पा की सास उषा रानी कुंद्रा से उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं, वो उन्हें अपनी दूसरी मां मानती हैं। शिल्पा अक्सर अपनी सास के साथ फोटो पोस्ट करती हैं। शिल्पा शेट्टी अपनी सास के लिए कहती हैं कि आप मेरी सबसे अच्छी दोस्त और डांस पार्टनर हैं। शिल्पा शेट्टी की सास भी अक्सर उनकी तारीफ़ करती हैं। वो कहती हैं कि शिल्पा मेरी सबसे अच्छी बेटी है। वो सबसे प्यार से बोलती है । मैं शुरू से ही उसकी फ़िल्में देखती थी, और मेरी सबसे फेवरेट फ़िल्म धड़कन है।
-
ऐश्वर्या राय – ऐश का अपने ससुर अमिताभ के साथ रिश्ता अच्छा तो है ही, अपनी सास जया के भी वो बेहद करीब हैं। सबने उनके रिश्ते वो उस वक़्त और अधिक जाना जब वो स्टारडस्ट अवॉर्ड 2016 में अपनी सास जया बच्चन के कंधो से लगकर आराम से बैठी थीं।उनकी ये फोटो लोगों ने खूब पसंद किया था। ऐश अपनी सास को मां के समान मानती हैं।सार्वजनिक मंच पर कई बार जया अपने बहू की तारीफ़ कर चुकी हैं। जया कहती हैं कि इतनी बड़ी स्टार होने के बावजूद ऐश्वर्या बच्चन परिवार में फिट बैठती हैं।
-
करीना कपूर – करीना भी इस मामले में बहुत लकी साबित हुईं। उनकी सास शर्मिला टैगोर बिल्कुल भी उन्हें अपने से अलग नहीं मानतीं बल्कि उन्हें बेटी की तरह ट्रीट करती हैं। करीना ने अपने इस रिश्ते को लेकर एक बार बताया था – जब मैं अपने परिवार के साथ होती हूं मुझे बेटी की तरह मान दिया जाता है। शर्मिला जी और मैं ट्रेडिशनल सास बहू की तरह नहीं हैं। हम कुछ दिनों पहले मालदीव गए जहां मैंने अपनी सास के सामने बिकिनी पहनी। हम दोनों एक दूसरे से साथ बेहद कंफर्टेबल रहते हैं।
-
जेनेलिया डिसूजा – सास वैशाली देशमुख के साथ जेनेलिया का बढ़िया तालमेल है। कई पार्टीज में दोनों साथ ही जाते हैं। सास बहू को साथ में कई खास मौकों पर भी देखा गया है।
-
सोनाली बेंद्रे – पर्दे पर कई बार अच्छी बहू का किरदार निभा चुकीं सोनाली बेंद्रे वास्तविक जिंदगी में भी एक अच्छी बहू हैं। उनकी सास के साथ उनका रिश्ता बहुत ही प्यारा है। वो अपनी सास मधु बहल को अपनी मां के समान प्यार देती हैं । दोनों साथ में अच्छा समय बिताती हैं।
-
काजोल – सास वीना देवगन का काजोल बेहद सम्मान करती हैं। उनकी सास काजोल और उनके परिवार का हर तरह से ख़्याल रखती हैं। बताया जाता है कि काजोल जब दिलवाले की शूटिंग के लिए बुल्गेरिया गई थीं तब उनकी सास ने काजोल के बच्चों का पूरा ख़्याल रखा था।