-

बॉलीवुड में ऐसे तमाम कलाकार हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपना नाम ही बदल डाला। वहीं कुछ कलाकारों ने नाम तो नहीं बदला लेकिन अपना सरनेम जरूर हटा लिया। आइए जानते हैं कौन से फेमस एक्टर्स ऐसे हैं जो अपना सरनेम यूज नहीं करते हैं:
-
अजय देवगन से शादी के बाद काजोल देवगन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शादी से पहले केवल काजोल नाम से जानी जाती थीं। उनका पूरा नाम काजोल मुखर्जी है। वह बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार तनुजा और निर्देशक शोमू मुखर्जी की बेटी हैं। छोटी उम्र में ही माता-पिता के अलग होने के बाद जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करेंगी।
-
बॉलीवुड के सबसे ऊर्जावान एक्टर्स में से एक रणवीर सिंह को तो हर कोई जानता होगा लेकिन बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि रणवीर का सरनेम सिंह नहीं बल्कि भवनानी है। उनका पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी है। वह एक सिंधी परिवार से हैं।
-
अपनी अदाओं और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है। वह भी अपने पूरे नाम का इस्तेमाल नहीं करती हैं।
-
गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है। गोविंदा कहीं भी अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करते। हालांकि उनकी बेटी टीना अपने नाम के साथ सरनेम का इस्तेमाल करती हैं।
-
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तब्बू के फैन्स उन्हें तब्बू नाम से ही जानते हैं लेकिन उनका पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। इंडस्ट्री में आने से पहले ही उन्होंने अपने नाम में बदलाव कर लिया था।
-
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है लेकिन वह सिर्फ रजनीकांत नाम से जाने जाते हैं। वह साउथ के पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने सरनेम न रखने के ट्रेंड की शुरुआत की। खास बात ये है केवल रजनीकांत ही नहीं उनकी बेटियों भी गायकवाड़ सरनेम का इस्तेमाल नहीं करती हैं। उनकी दोनों बेटियां सरनेम की जगह पर पिता का नाम रजनीकांत लगाती हैं।