-
Yogi Adityanath Vs Akhilesh Yadav: योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री हैं। अखिलेश यादव योगी से पहले राज्य के सीएम थे। आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो चुकी है। योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेटे अखिलेश की दिनचर्या पर निशाना साधते हुए बताया है कि आखिर वह छुट्टी पर क्यों नहीं जाते:
-
अखिलेश यादव अपने कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि वह सुबह 4 बजे उठते हैं और ध्यान लगाते हैं। छुट्टियों को लेकर वो कहते हैं कि लंदन उनका फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन है। वहां वह अकसर परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं। ( यह भी पढ़ें – ‘योगी आदित्यनाथ की रिश्तेदार हैं डिंपल यादव’, जब उड़ी थी ऐसी अफवाह )
-
अखिलेश यादव की दिनचर्या पर योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में तंज कसते हुए कहा था कि वह 12 बजे सो कर उठते हैं। 2 बजे तैयार होते हैं। 4 बजे अपनी मित्र मंडली के साथ बैठ जाते हैं और शाम 6 बजे साइकलिंग पर निकल जाते हैं।
-
अखिलेश यादव के विदेश में छुट्टियां मनाने को लेकर योगी ने कहा कि वह बड़े बाप के बड़े बेटे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में जाकर मटरगश्ती करते हैं। मुझे खुशी होगी कि वह वहीं जाकर सेटल हो जाएं। (यह भी पढ़ें – दोनों कान में हमेशा सोने की बाली पहनते हैं योगी आदित्यनाथ, जानिए कितने के हैं यूपी सीएम के ये कुंडल )
-
योगी से जब पूछा गया कि आप छुट्टियों पर क्यों नहीं जाते। इसपर उन्होंने कहा कि अगर मुझे छुट्टी लेनी होती तो मैं सार्वजनिक जीवन में नहीं आता।
-
लोक कल्याण का पद छुट्टी का पद नहीं होता। लोक कल्याण और अपने पुरुषार्थ के माध्यम से आमजन की सेवा ही अपनी संतुष्टि का माध्यम है। पर्सनल लाइफ अपनी कुछ नहीं है। इसलिए इस जीवन में छुट्टियों पर जाने का भी कोई मतलब नहीं है। (यह भी पढ़ें – जब योगी आदित्यनाथ को पूड़ी खिलाने का ठान बैठे थे अखिलेश यादव, यूं पूरा किया था संकल्प)
-
Photos: Indian Express, PTI and Social Media
