-
Akhilesh Yadav Vs Dimple Yadav: अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार के पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने अपनी जाति के बाहर जाकर शादी की। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल (Dimple Yadav) राजपूत परिवार से हैं। दोनों लखनऊ में एक कार्यक्रम में मिले, प्यार हुआ और फिर कुछ साल बाद शादी हो गई। अखिलेश और डिंपल दोनों को एक दूसरे की एक बात काफी दुखी करती है। इस राज को खुद दोनों ने खोला था:
-
2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने हिंदी न्यूज चैनल आज तक के साथ एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों पर चर्चा की थी। इंटरव्यू में दोनों से पूछा गया कि एक दूसरे की वो कौन सी एक बात है जिस से आप दोनों को चिढ़ होती है। (यह भी पढ़ें: जब अखिलेश के सामने घुटनों पर बैठ गए थे IPS अफसर, पैर फैला और हाथ ऊपर कर सुनते रहे थे सपा चीफ )
-
अखिलेश यादव ने बताया था कि वो डिंपल की देर रात तक इंटरनेट पर फिल्में और वेब सीरीज देखने की आदत से परेशान हैं। उन्हें इससे चिढ़ होती है। (यह भी पढ़ें: ‘अखिलेश की शादी की हर फोटो में है ये दलाल’, जब डिंपल यादव के बयान पर अमर सिंह ने यूं किया था पलटवार )
-
अखिलेश ने कहा था कि, ‘थोड़ी देर के लिए ये सब देखना तो ठीक है लेकिन देर रात तक डिंपल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगी रहती हैं। ये एक एडिक्शन है और इसलिए मुझे चिढ़ होती है।’ (यह भी पढ़ें: डिंपल यादव से साधना गुप्ता तक, करोड़ों की मालकिन हैं मुलायम परिवार की ये बहुएं, जानिए कहां से होती है कमाई )
-
वहीं डिंपल ने बताया था कि पति अखिलेश की एक आदत जो उन्हें बहुत दुख पहुंचाती है वो ये है कि वो परिवार और बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते। (यह भी पढ़ें: बहू डिंपल यादव से भतीजे धर्मेंद्र तक, जानिए मुलायम सिंह की फैमिली में किसके है कितने बच्चे )
-
बता दें कि डिंपल और अखिलेश यादव के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी का नाम अदिति है। उसके बाद उनके जुड़वा बच्चे हुए जिनमें बेटे का नाम अर्जुन औऱ बेटी का नाम टीना है। (यह भी पढ़ें: कोई अच्छा घुड़सवार तो कोई बेहद गुस्सैल, जानिए मुलायम फैमिली की बहुओं के रोचक सीक्रेट्स )
-
Photos: PTI And Social Media
