-
यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में तमाम राजनीतिक दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं कई ऐसे नेता हैं जो अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी तक बदलने से गुरेज नहीं कर रहे। बात यूपी के सबसे अमीर विधायकों की करें तो इनमें भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इस बार के चुनाव में नई पार्टी के तले अपनी किस्मत आजमाएंगे। आइए जानते हैं 2017 में यूपी के 7 सबसे अमीर विधायक किस सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।
-
यूपी के सबसे अमीर विधायक हैं शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली. 2017 में इन्होंने अपनी संपत्ति करीब 118 करोड़ रुपए बताई थी। तब वह बसपा के टिकट पर आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से चुनाव जीते थे। जमाली अब सपा में जा चुके हैं। (यह भी पढ़ें: राजा भैया से मुख्तार अंसारी तक, जानिए किस वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं यूपी के ये 7 बाहुबली नेता )
-
दूसरे नंबर पर हैं विनय शंकर तिवारी। 2017 में वह बसपा के टिकट पर चिल्लूपार विधानसभी सीट से जीते थे। तब उन्होंने अपनी संपत्ति करीब 67 करोड़ रुपए बताई थी। इस बार वह सपा में शामिल हो चुके हैं। (यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली ही नहीं यूपी के इन परिवारों में भी है नेताओं की भरमार, कोई पीएम तो कोई रहा सीएम)
-
तीसरे पायदान पर 58 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के साथ रानी पक्षलिका सिंह हैं। 2017 में वह बीजेपी के टिकट पर आगरा की बाह सीट से चुनाव जीती थीं। (यह भी पढ़ें – अदिति सिंह से अनुप्रिया पटेल तक, यूपी में पिता की राजनीतिक विरासत आगे बढ़ा रहीं ये 6 नेता)
-
57 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के साथ बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता नंदी चौथे नंबर चौथे स्थान पर हैं। वह इलाहाबाद दक्षिण सीट से चुनाव लड़ते हैं। ( यह भी पढ़ें – अखिलेश यादव और डिंपल ही नहीं, ये 6 पति-पत्नी भी यूपी की राजनीति में हैं चर्चित)
-
अगला नंबर है बीजेपी विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया का। उन्होंने कुल संपत्ति करी 49 करोड़ रुपए घोषित की थी। वह गोंडा की कर्नलगंज सीट से विधायक हैं।
-
छठे पायदान पर हैं बीजेपी की शुचिस्मिता मौर्य। उनकी कुल संपत्ति करीब 46 करोड़ रुपये है और वह मिर्जापुर की मझावां सीट से एमएलए हैं। (यह भी पढ़ें- कोई प्रोफेसर तो कोई बिजनेसमैन, राजनीति से दूर हैं यूपी की इन चर्चित नेताओं के पति, जानिए क्या करते हैं)
-
40 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ बसपा के उमाशंकर सिंह 7वें पायदान पर हैं। वह बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से चुनाव जीतते हैं। ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
ऊपर दिये गए विधायकों की संपत्ति का ब्यौरा उनके द्वारा 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान दिये गए उनके हलफनामे से लिया गया है।