-
तमाम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो ना सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा में रहती हैं। इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस के पास आलीशान कार कलेक्शन है। ऐसी अभिनेत्रियों में रेखा (Rekha) और हेमा मालिनी (Hema Malini) से लेकर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जेसों के नाम शामिल हैं। आइए देखें किस एक्ट्रेस के पास है कौन सी कार।
-
कियारा के पास Audi A8 L luxury, BMW X5, Mercedes-Benz E-Class और BMW 530d जैसी शानदार गाड़िया हैं।
-
ऐश्वर्या राय के पास करीब तीन करोड़ रुपये की बेंटले है।
-
ऐश्वर्या अकसर मर्सिडीज एस क्लास की सवारी करती भी नजर आती हैं।
-
सदाबहार अभिनेत्री रेखा के पास कई गाड़ियां हैं। वैसे वह ज्यादातर ऑडी A3 और होंडा सिटी में नजर आती हैं।
-
कैटरीना कैफ के पास आलीशान सफेद रेंज रोवर वोग कार है। इस कार की कीमत 2.37 करोड़ रुपये है।
-
हेमा मालिनी के पास Mercedes-Benz ML-Class, Hyundai Santa Fe और Audi Q5 जैसी कीमती गाड़ियां हैं।
-
अनुष्का शर्मा के पास रेंज रोवर वोग है।