-
करण जौहर ने डिजायनर मनीष मल्होत्रा के 50वें बर्थडे के अवसर पर मुंबई के एक होटल में शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया। इससे पहले मनीष ने अपने घर में कुछ चुनिंदा लोगों के साथ सेलिब्रेशन किया था। काफी लंबे समय बाद इतने सारे सेलिब्रिटिज एक ही छत के नीचे दिखाई दिए। (Image Source: Varinder Chawla)
-
ऐश्वर्या राय पति अभिषेक के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं। हाल ही में एक्ट्रेस की मौत की झूठी खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने आकर महफिल में जान डाल दी। (Image Source: Varinder Chawla)
-
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में करीना इस लुक में नजर आई थीं।
-
फिल्म रईस में बिजी होने के बावजूद शाहरुख खान को करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के साथ देखा गया। (Image Source: Varinder Chawla)
-
ब्लैक कलर के सूट में शाहरुख खान काफी हैंडसम लग रहे थे। डियर जिंदगी के लिए उनकी काफी तारीफ हो रही हैं। वहीं बुधवार को उनकी फिल्म रईस का ट्रेलर रिलीज होगा। (Image Source: Varinder Chawla)
-
पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ अक्षय कुमार भी बर्थडे पार्टी में बहुंचे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
श्रीदेवी पति बोनी कपूर औप बेटियों खुशी और जाह्नवी के साथ पहुंची। (Image Source: Varinder Chawla)
-
आलिया भट्ट को अवॉर्ड शो में उड़ता पंजाब के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
कैटरीना कैफ काफी खूबसूरत लग रही थीं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
सोनम कपूर ने हाल ही में रेखा को अवॉर्ड शो में ट्रिब्यूट दिया था। बेलाक गाउन में वो काफी इंप्रेसिव लग रही थीं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
कृति सेनन भी डिजायनर की पार्टी में नजर आएंगे। (Image Source: Varinder Chawla)