-
अभिनेत्री ऐश्वर्या जहां एक ओर फिल्म सरबजीत में अपने अभिनय को लेकर सराही जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके पति अभिषेक के साथ भी एक शॉकिंग वीडियो और तस्वीरें आई हैं।
-
इन तस्वीरों में अभिषेक सबके सामने ऐश को इग्नोर करते नजर आ रहे हैं।
अभिषेक का ऐश के प्रति जैसा व्यवहार करते नजर आ रहे हैं जिसके बारे में उनके फैंस कभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। -
आपको बता दें कि ऐसा नजारा फिल्म 'सरबजीत' की स्क्रीनिंग के दौरान देखने को मिला। जहां पर पूरा बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के परिवार भी पहुंचे थी, लेकिन पति उन्हें इग्नोर करते रहे।
-
इस दौरान रेड कारपेट पर मीडिया की नजरें ऐश और अभिषेक को अपने कैमरे में कैद करने में जुटी थी।
-
लेकिन नाराज अभिषेक ऐश्वर्या को सबके सामने जानबूझकर इग्नोर करते गए।
इस दौरान मीडिया के कहने पर ऐश ने अभिषेक को फोटोशूट के लिए कई आवाजें लगाई लेकिन करीब 3 बार अभि ने जानबूझकर इग्नोर किया। -
चौथी बार आए भी तो एक सादा पोज दिया।
लेकिन जब मीडिया वालों ने अभि को ऐश के साथ साइड पोज देने को कहा तो वे रेड कारपेट छोड़ कर चले गए। लिहाजा अभिषेक से इस तरह से इग्नोर करने पर पत्नी ऐश के चेहरे पर मासूसी साफ देखी जा सकती है। लेकिन अभिषेक के नाराजगी की वजह नहीं पता नहीं है। लिहाजा अभिषेक से इस तरह से इग्नोर करने पर पत्नी ऐश के चेहरे पर मासूसी साफ देखी जा सकती है। लेकिन अभिषेक के नाराजगी की वजह नहीं पता नहीं है। मीडिया पत्रकारों के बुलाने पर भी ऐश वहां नहीं रुके। बाद में उनकी इस गुस्ताखी की माफी ऐश ने मांगी और हाथ जोड़कर वे भी चली गईं।