-
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा। ऐश्वर्या कुवैत के डिजाइनर अली यूनुस के डिजाइन किए हुए शैंपेन रंग के जड़ाऊ गाउन में नजर आईं। साल 2002 से लगातार कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रहीं ऐश्वर्या राय इस बार 15वें साल भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। (Photo Source: AP)
-
ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कारपेट पर तस्वीर के लिए पोज देती हुईं। (Photo Source: Reuters)
-
ऐश्वर्या राय ने अली यूनुस की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी हुई थी। (Photo Source: AP)
-
रेड कारपेट पर पोज देती हुईं ऐश्वर्या राय। (Photo Source: Reuters)
-
ऐश्वर्या राय कान में कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियल की ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर शामिल हुई हैं। (Photo Source: AP)
-
ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म सरबजीत की स्क्रीनिंग में शामिल होंगी। (Photo Source: Reuters)
-
ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और मां बृंदा राय के साथ कान के लिए रवाना हुई थीं। (Photo Source: Reuters)