-
सारे मुन्नाभाई हो जाए सावधान क्योंकि अब एआईपीएमटी ने लागू कर दिया है नया नियम। जी हां, ख़बर है कि फर्जीवाड़े से सबक लेते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) परीक्षा में छात्रों के लिए यह विशेष पेन तैयार किया है।
-
जो भी मुन्नाभाई बन इस परीक्षा में एंट्री मारने की कोशिश करेगा तो यह पेन या यूं कहे यह 'कैमिकल लोचा' उसे फंसा देगा।
-
ऐसा पहली बार होगा जब परीक्षा में अभ्यर्थियों को बाहर से पेन ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
-
परीक्षा के वक्त ही छात्रों को पेन दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो परीक्षा केंद्रों पर यह विशेष पेन पहुंच गए हैं।
-
यह ख़बर उनके लिए वाकई राहत भरी होगी जो AIPMT की परीक्षा के लिए अपनी रातों की नींद तक कुर्बान कर देते हैं, क्योंकि अब उन पढ़ाकू बच्चों के साथ कोई चीटिंग नहीं होगी।