-
पेरिस ओलंपिक 2024 का आज यानी 11 अगस्त को आखिरी दिन है। 16 दिनों तक चले इस महाकुंभ में भारतीय खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते हैं। जिसमें से 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस बीच ओलंपिक 2024 की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई है जिसमें दिखाया गया है कि, अगर वडापाव गर्ल यानी चंद्रिका गेरा दीक्षित से लेकर डॉली चायवाला तक ओलंपिक में खेलते तो कैसे दिखतें। आइए डालते हैं एक नजर: (sahixd/Insta)
-
अगर डॉली चायवाला पेरिस ओलंपिक में जाते तो वो हाथ में चाय लिए यूं दौड़ते नजर आते।
-
वड़ा पाव गर्ल के एक हाथ में बैडमिंटन है और दूसरे हाथ में कॉक की जगह वड़ापाव है। उनका ये अवतार काफी मजेदार है।
-
बॉलीवुड सितारों और अंबानी फैमिली के साथ अक्सर नजर आने वाले ओरी ओलंपिक में कुश्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
-
ओलंपिक में अगर दीपक कलाल होते तो AI के मुताबिक वो शूटिंग कंपटीशन में भाग लेते।
-
सोशल मीडिया पर फेमस चंगनी क्लब कचोरी कुछ यूं नजर आते।
-
सोशल मीडिया पर दुर्गेश नाई के 431K फॉलोवर्स हैं। एआई ने जो उनका ओलंपिक लुक तैयार किया है वो काफी मजेदार है।
-
बाबा का ढाबा अगर ओलंपिक में होते तो वो नीरज चोपड़ा की जगह जैवलिन फेंकते नजर आते।
-
उल्हास कामठे का भी एआई ने ओलंपिक अवतार दिखाया है। पेरिस ओलंपिक में कामठे को एआई ने स्विमिंग पूल में बैठकर चिकन खाते दिखाया है।