-
पश्चिम बंगाल के बसीरहाट की सांसद नुसरत जहां हाल ही में अपनी शादी कर वापस भारत लौटी हैं। मंगलवार (25 जून) को नुसरत ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली है। संसद में नुसरत अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं लेकिन शादी के बाद वह पिंक कलर के बॉर्डर वाली व्हाइट कलर की साड़ी में लोकसभा पहुंची। मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी, माथे पर बिंदी और बड़े-बड़े इयरिंग्स पहने हुए नजर आईं नुसरत को तमाम लोगों ने शादी की मुबारकबाद दी। इस लुक में भी नुसरत बेहद खूबसूरत दिखीं। नुसरत ने 19 और 21 जून को कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में शादी की है। यह शादी एक प्राइवेट वेडिंग थी, जिसमें सिर्फ नुसरत और निखिल के कुछ करीबी ही पहुंचे थे। हिंदू और कैथोलिक रीति-रिवाज से शादी करने के बाद नुसरत- निखिल अब वापस अपने-अपने काम में बिजी हो गए हैं। वह एक जानी-मानी बंगाली एक्ट्रेस भी हैं। आइए डालते हैं शादी के बाद नुसरत की खूबसूरत तस्वीरों पर एक नजर। (All Pics- Instagram/PTI)
-
फिल्मों में अपने अभिनय और खूबसूरती के जरिए लाइमलाइट में रहने वाली नुसरत अब राजनीति पारी को लेकर चर्चा में रहती हैं।
-
शादी से पहले नुसरत अपनी दोस्त मिमि चक्रवर्ती के साथ ग्लैमरस अंदाज में संसद पहुंची थी। तब दोनों की संसद के बाहर ली गई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। लिहाजा इस बार नुसरत 16 श्रृंगार में नजर आई जबकि सफेद कलर की सिंपल ड्रेस में मिमि दिखीं।
-
लोकसभा सदस्य की शपथ लेतीं नुसरत।
-
नुसरत और निखल की ये तस्वीर शादी के बाद की हैं, जब दोनों को एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में स्पॉट किया गया था। दोनों के हाथ में मेहंदी दिख रही है।
तुर्की से लौटकर उनका भारत में जोरदार स्वागत किया। तस्वीर में निखिल अपनी नई नवेली पत्नी के बिखरे बालों को संवारते दिख रहे हैं। -
अपनी दोस्त मिमि के साथ नुसरत।
-
अपने दोस्तों संग नुसरत और निखिल।
