-

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर मंगलवार को तैमूर अली खान का जन्म हुआ है। इस खुशखबरी के मौके पर खुश पिता सैफ अली खान और करीना के पैरेंट्स ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर देखे गए। इसी अस्पताल में करीना ने बच्चे को जन्म दिया है। इस खुशी के मौके पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटिज ने ट्विटर के जरिए बधाई दी है। (Image Source: Manavanglani/Instagram)
-
सैफ अली खान को अपने ससुर रणधीर कपूर के साथ देखा गया। एक बयान जारी करके कपल ने कहा- हम आप सभी के साथ अपने बेटे तैमूर अली खान पटौदी के 20 दिसंबर 2016 को हुए जन्म की खबर शेयर करना चहता हैं। हम मीडिया को पिछले 9 महीनों में दी गई समझदारी और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद देते हैं। खासतौर पर हमारे फैंस को धन्यवाद। सभी को नए साल और क्रिसमस की शुभकामनाएं। (Image Source: Manavanglani/Instagram)
-
बच्चे की मौसी करिश्मा कपूर को भी अस्पताल के बाहर देखा गया। (Image Source: Manavanglani/Instagram)
-
करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फोटो शेयर करके अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने लिखा- एक बेबी ब्वॉय ने आकर मुझे गौरान्वित मौसी बना दिया है। (Image Source: Instagram)
-
ब्रीच कैंडी अस्पताल में जहां करीना कपूर भर्ती हैं उसके बाहर करिश्मा कपूर पोज देती हुई। (Image Source: Varinder Chawla)
-
करीना के बेटे होने की खबर को कंफर्म करते हुए रणधीर कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा- हम बहुत खुश हैं। बच्चा और करीना दोनों ठीक हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी कहा कि परिवार काफी खुश है। तैमूर अली खान पटौदी बहुत खूबसूरत लड़का है। मां और बेटे दोनों स्वस्थ हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
करीना कपूर की अगली फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर भी मम्मी करीना से मिलने अस्पताल पहुंचे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
करीना की बेस्ट फ्रेंड्स मलाइका और अमृता अरोड़ा ने भी उन्हें इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं दी। (Image Source: Instagram)