-
TMC Mp Nusrat Jahan Wedding: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से टीएमसी की मोस्ट ग्लैमरस सांसद नुसरत जहां ने हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह रचाने के बाद 20 जून को क्रिश्चिन वेडिंग की। यह शादी तुर्की की राजधानी इस्तांबुल की बेहद खूबसूरत लोकेशन पर हुई। समंदर किनारे नुसरत के पति निखिल जैन ने उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रपोज रिंग पहनाई। इस दौरान नुसरत ने व्हाइट कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी जबकि ब्लैक कलर के कोट पेंट में निखिल जैन नजर आए। क्रिश्चिन ब्राइडल लुक में नुसरत बेहद खूबसूरत दिखीं। नुसरत और निखिल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। पिक्चर से जाहिर होता है कि दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री हैं। बता दें कि 19 जून को नुसरत और निखिल हिंदू रीति रिवाजों से शादी की थी। तब टीएमसी सांसद लाल कलर के लहंगे में नजर आई थीं और निखिल ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में दिखे थे लेकिन कैथोलिक वेडिंग में नुसरत अलग ही अंदाज में नजर आईं। आइए डालते हैं नुसरत की शादी की कुछ और तस्वीरों पर एक नजर। (All Pics- Instagram)
-
नुसरत की शादी का यह लोकेशन तमाम मनोरम दृश्यों से लबरेज है।
-
तस्वीर नुसरत की संगीत सेरेमनी के दौरान की है, जिसमें वह अपनी दोस्त मिमि चक्रवर्ती और निखिल जैन के साथ डांस करतीं नजर आ रही हैं।
-
पिता के साथ दुल्हन के अवतार में नुसरत।
-
हिंदू वेडिंग के दौरान नुसरत और निखिल।
-
नुसरत ने शादी के दौरान लाइट मेकअप करवाया था।