-
Amitabh bachchan kolkata job anecdote: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों में आने से पहले कोलकाता में नौकरी करते थे। ‘बिग बी’ की पहली फिल्म ‘सात हिंन्दुस्तानी’ थी, लेकिन उनकी पहचान फिल्म ‘जंजीर’ से बनी थी। जंजीर में उनके अपोजिट जया बच्चन थीं। अमिताभ बच्चन ने एक बार कोलकाता में शर्त पूरी करने के लिए हुगली नदी में छलांग लगा दी थी। क्या थी ये शर्त आइए आपको बताएं। (Photo: Social Media)
-
कोलकाता में बिग बी उन दिनों अपने दोस्तों के साथ रहते थे, ताकि घर का किराया आदि का खर्चा कम हो सके। अमिताभ बच्चन ने टॉक शो ‘रॉन्देवू विद सिमी ग्रेवाल’में बताया था कि एक बार वह हुगली नदी में कूद गए थे।(Photo: amitabhbachchan/Instagram)
-
अमिताभ बच्चन एक दो साल नहीं, बल्कि सात साल कोलकाता में रहे थे और उस समय उन्हें 500 रुपये सैलेरी मिला करती थी। (Photo: amitabhbachchan/Instagram)
-
अमिताभ बच्चन ने बताया था कि वह अपने दोस्तों से कुछ रुपये की शर्त लगाए थे। एक पार्टी के बाद उस शर्त को पूरा करने के लिए वह हुगली नदी में कूद गए थे।(Photo: amitabhbachchan/Instagram)
-
उन्होंने बताया था कि घर का किराया, नाश्ता आदि के लिए उन्होंने अपने दोस्तों से शर्त लगाई थी। शर्त ये थी कि यदि वह नदी में कूद जाएंगे तो एक महीने का उनका खर्च दोस्त उठाएंगे।(Photo: amitabhbachchan/Instagram)
-
रात के समय हुगली नदी में कूदना एक बड़ी बात थी। यह वाक्या वह अपने बच्चों के सामने सुना रहे थे, इसलिए उन्हें ऐसा न करने की हिदायत दी थी।(Photo: amitabhbachchan/Instagram)