-
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडएनफ के साथ 12 मई को आगरा में ताजमहल के दीदार करने पहुंची। प्रीति ने 29 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड गुडएनफ से लॉस एंजेलिस में शादी की थी। जोड़े के साथ जीन के पेरेंट्स और प्रीति की मां नीलप्रभा भी नजर आईं। प्रीति ने अपनी ताज यात्रा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। (Photo Source: APH Images)
-
तस्वीर में बाएं से दाएं-जीन के पिता, जीन गुडएनफ, प्रीति जिंटा, प्रीति की मां नीलप्रभा और जीन की मां। (Photo Source: APH Images)
-
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति और जीन अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी करेंगे। (Photo Source: APH Images)
-
जीन और प्रीति शादी से पहले काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। (Photo Source: IANS)
-
जीन और प्रीति की ताज यात्रा की एक और तस्वीर। (Photo Source: IANS)
-
आगरा अपने पति के साथ पहुंची प्रीति की झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। (Photo Source: IANS)
