-
प्रत्यूषा बनर्जी को उनके परिवार और दोस्तों ने अंतिम विदाई दी। 24 साल की प्रत्यूषा ने मशहूर सीरियल बालिका वधु से पहचान बनाई थी। 1 अप्रैल को उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली थी। शानिवार को उनका दाह-संस्कार कार्यक्रम किया गया जिसमें पारिवारिक दोस्तों के साथ-साथ टेलीविजन के मशहूर हस्तियां भी मौजूद रही। (Source: Express Photo)
प्रत्यूषा की खुदकुशी की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंज राहुल से पुलिस अभी इस मामले में पूछताछ कर रही है। प्रत्यूषा बनर्जी के माता-पिता उनकी खुदकुशी की खबर मिलते ही शनिवार को जमशेदपुर से मुंबई के सिद्धार्थ हॉस्पिटल पहुंचे। (Source: Express Photo) -
प्रत्यूषा बनर्जी की दोस्त और मशहूर टीवी एक्ट्रस काम्या पंजाबी भी हॉस्पिटल के बाहर दिखाई दी।(Source: Express Photo)
-
प्रत्यूषा को अतिंम संस्कार के समय उनके द्वारा शादी के लिए तैयार की गई ड्रेस ही पहनाई गई। अंतिम संस्कार के लिए प्रत्यूषा के शव को ले जाते हुए।(Source: Express Photo)
प्रत्यूषा के परिवारजन और दोस्त हॉस्पिटल के बाहर इंतजार करते हुए। (Source: Express Photo) महज 24 साल की उम्र में ही बालिका वधु में 'आनंदी' के किरदार ने प्रत्यूषा को शोहरत की नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। इस सीरियल तो मानो उनकी दुनिया ही बदल गई। कामयाबी के साथ-साथ ही प्रत्यूषा जो उसकी अदाओं के दिवाने थे। इसी दौरान जमशेदपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रत्यूषा की मुलाकात राहुल राज सिंह से हुई। राहुल एक निर्माता और अभिनेता हैं। (Photo-Instgram) -
राहुल से मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों कई पार्टी जैसे इवेंट पर एक साथ देखे जाने लगे थे। दोनों का प्यार दिन-ब-दिन परवान चढ़ रहा था। टीवी इंड्रस्टी में भी दोनों के प्यार की चर्चा जोरों पर थी। (Photo-Instgram)
खबरें यहां तक आई थीं कि दोनों कुछ वक्त बाद शादी करने वाले हैं, और दिसंबर 2015 में इस बात पर खुद दोनों ने सहमति भी जताई थी। लेकिन अचानक राहुल और प्रत्यूषा के रिश्ते में दरार पड़ने लगी. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच खींचतान होने लगी थी। इसी दौरान एक दिन राहुल और प्रत्यूषा के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। (Photo-Instagram) -
उसी के कुछ दिन बाद राहुल राज सिंह ने अपनी लवर प्रत्यूषा पर ही धोखाधड़ी का इल्जाम लगा दिया, मामला पैसों के लेन देन से जुड़ा था। लिहाजा दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। (Photo-Instagram)
-
इसके बाद से ही प्रत्यूषा बड़े संकट का सामना कर रही थीं, उनकी परेशानियां लगातार बढ़ रही थीं। उनके करीबियों के मुताबिक इन दिनों उसका व्यवहार भी बदलता जा रहा था। जिसका अंत आत्महत्या बन गई। (Photo-Instagram)
