-
पंचनामा गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नुशरत की कुछ तस्वीरें तेजी से वायर ल हो रही हैं। नुशरत की इन तस्वीरों के वायरल होने का कारण बनी है उनकी ड्रेस। (All Photos: Nushrat Bharucha Instagram)
-
नुशरत भरूचा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में वह अल्ट्रा थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं।
-
इस वन शोल्डर गाउन में नुशरत काफी खूबसूरत लग रही हैं। नुशरत की इस अल्ट्रा थाई हाई स्लिट गाउन में अपर थाई पर बना हुआ उनका टैटू भी नजर आ रहा है।
-
नुशरत के इंस्टाग्राम फैंस को उनका ये अंदाज काफी तारीफ की। इस ड्रेस में कोई उनकी अदाओं को 'खतरनाक' बता रहा है तो कोई 'तबाही मचानेवाला'।
-
बता दें कि नुशरत भरूचा ने 2006 में फिल्म 'जय मां संतोषी' से डेब्यू किया था, जिसमें उनके 'गर्ल नेक्स्ट डोर' वाले अवतार को काफी पसंद किया गया।
-
2011 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' नुशरत के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस सुपरहिट फिल्म के बाद नुशरत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
