-

एक्ट्रेस हिमांशी खुराना भगवान शंकर की बड़ी भक्त हैं। वह अकसर शिव मंदिरों के दर्शन करती नजर आती हैं। हाल ही में हिमांशी हिमाचल प्रदेश के दुर्गम स्थानों में से एक किन्नर कैलाश पहुंचीं। (Photos: Himanshi Khurana Insta)
-
किन्नर कैलाश पहुंच हिमांशी शिवलिंग के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
-
किन्नर कैलाश तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन हिमांशी ने साहस दिखाया।
-
हिमांशी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
-
बता दें कि किन्नर कैलाश हिमाचल के किन्नौर जिले में स्थित है। ये शिवलिंग 79 फिट ऊंचा है।
-
किन्नर कैलाश के आस-पास बर्फीली पहाड़ों की चोटियां हैं। अत्यधिक ऊंचाई पर होने के कारण किन्नर कैलाश शिवलिंग चारों ओर से बादलों से घिरा रहता है।
-
14 किलोमीटर के लंबे ट्रेक के बाद शिवलिंग के दर्शन हो पाते हैं।
-
हिमांशी खुराना की भक्ति के आगे इस दुगम स्थान की मुश्किलें बहुत छोटी पड़ीं।
-
इससे पहले हिमांशी खुराना केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने भी पहुंची थीं।
-
केदारनाथ धाम पर हिमांशी खुराना। (