हाल ही मुंबई में आयोजित हुए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड के दौरान वैसे तो कई एक्ट्रेस ने अपना जलवा बिखेरा, लेकिन जब स्टेज पर भूमि पेडनेकर आई तो उन्हें देख ज्यादातर लोग हैरान रह गए। जीं हां, क्योंकि अब भूम वो मोटी एक्ट्रेस नहीं रहीं बल्कि एक स्लिम गर्ल बन चुकी हैं। यकीं नहीं तो आप ही देख लीजिए, उनकी ये फोटोज हाल ही बीते रविवार की हैं, जिन्हें देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। देखिए तस्वीरें।(PHOTO-Instagram) यशराज बैनर की फिल्म दम लगा के हईशा की ये एक्ट्रेस जैसे ही अवॉर्ड स्टेज पर पहुंचीं तो अपने स्लिम फिगर से सबको चौंका दिया। गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना के साथ आई भूमि काफी मोटी थी। (PHOTO-Instagram) एक दौर में 80 किलो बजन वाली भूमि थी लेकिन आज वे बेहद गॉर्जियस लुक वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। लेकिन दम लगाके हाईशा के डायरेक्टर ने उन्हें उनके इसी मोटापे को लेकर चुना गया था। (PHOTO-Instagram) -
लेकिन दिलचस्प ये है कि भूमि ने 'वजन कम करने के लिए अपनी हेल्थ को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया। उन्होंने यह सब बिलकुल ही नेचुरल तरीके से किया है। (PHOTO-Instagram)
फिल्म के बाद ये उनका छरहरे फिगर वाला लुक है, जो दूसरे मोटे लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गई हैं। (PHOTO-Instagram)
