-
'बालिका वधू' के नाम से मशहूर टीवी अभिनेत्री अविका गौर इन दिनों चर्चा में अपने रिलेशनशिप को लेकर पहले ही चर्चाओं में बनी हुई हैं। हालांकि पहले तो मनीष और अविका के अफेयर को लेकर सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब उन्होंने अपने ब्यायफ्रेंड के साथ फोटोशूट करके साथ तौर पर जाहिर कर दिया है। कि यकीनन वे इन दिनों मनीष संग प्यार में है।

इस फोटोशूट में दोनों के बीच की नजदीकियों को साफ तौर पर देखा जा सकता है। अब ये साथ काम करने की वजह से इतनी शानदार केमेस्ट्री है या फिर कुछ और ये तो इस बात की हकीकत तो ये लवेबल कपल ही जानता है। 
लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने भी लव अफेयर के बारे में किसी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। 
लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने भी लव अफेयर के बारे में किसी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। -
वे एक दूसरे सो महज दोस्त ही बताते हैं।

लिहाजा ऐसे में इस फोटोशूट में दोनों के बीच की नजदीकियां साफ दिख रही हैं। -
अविका ने 'बालिका वधू' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली का 'ससुराल सिमर का' शो भी काफी लोकप्रिय हुआ था।

फोटोशूट कराई गई इन तस्वीरों वाली अविका को आपने पहले नहीं देखा होगा, क्योंकि इनमें बच्ची दिखने वाली आनंदी काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। -
इन तस्वीरों में अविका काफी मैच्यूर नजर आ रही हैं।
-
हालांकि अब उन्होंने ये शो छोड़ दिया है। इस शो में वे मनीष के साथ ही नजर आई थीं।

यही वो शो है जिसमें 18 साल की अविका 36 साल मनीष रायसिंघानी की पत्नी का रोल कर रही थाीं। -
फिर क्या इसी शो के सेट से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
-
फिर अविका ने उम्र भूल 18 साल बड़े मनीष संग डेट करने लगीं।
-
दोनों को कई अवसरों पर भी अक्सर साथ देखा जाता है।

तो दूसरी फोटो शेयरिंग सइट इंस्टाग्राम पर अविका अक्सर मनीष के साथ फोटो शेयर करती हैं। -
तो वहीं मनीष भी अविका संग खूब फोटो शेयर करते हैं।

8 साल पहले टीवी की दुनिया में आई अविका इंडियन टेलिविजन के टॉप चेहरों में शुमार हैं। जो बेहत खूबसूरत होने के साथ-साथ एक्टिंग में काफी दिलचस्प हैं।