-
सलमान खान ने अपने दोस्त संजय दत्त से अभी तक मुलाकात नहीं की है। क्रेशा बजाज की शादी समारोह में दोनों पहुंचे भी, लेकिन सलमान ने संजय दत्त से मुलाकात नहीं की। बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती में आई दरार की मुख्य वजह रणबीर कपूर हैं।
-
जेल से रिहा हुए अभिनेता संजय दत्त से बॉलीवुड के कई सितारों ने मुलाकात की लेकिन उनके दोस्त सलमान खान अभी तक नहीं मिले हैं। पहले खबर आ रही थी कि संजय दत्त के जेल से रिहा होने के बाद दबंग खान अपने जिगरी दोस्त बाबा संजू बाबा को पार्टी देंगे। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
बताया जा रहा था कि सलमान ने पार्टी के लिए अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर तैयारी की है। लेकिन संजय दत्त ने इस खबर को खारिज करते हुए कहा कि मैं तो काफी वक्त से इस पार्टी के बारे में सुन रहा हूं, लेकिन पार्टी तो दूर जेल से बाहर आने के बाद सलमान ने अभी तक मुझसे मुलाकात भी नहीं की। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
हालही में सलमान खान और संजय दत्त दोनों ही किशोर बजाज की बेटी की शादी में पहुंचे भी थे। लेकिन वहां भी सलमान ने संजय दत्त से मुलाकात करने की कोशिश नहीं की। जब तक संजय दत्त शादी में पहुंचे, तब तक सल्लू जा चुके थे। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों में आई तकरार की वजह रणबीर कपूर हैं। संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म के लिए संजय दत्त की भूमिका के लिए रणबीर कपूर को दत्त ने ओके बोल दिया, जिससे सलमान खान नाखुश हैं। कैटरीना कैफ के अफेयर्स की वजह से सलमान खान रणबीर कपूर को पसंद नहीं करते। अब कैटरीना को छोड़ने के बाद वे रणबीर कपूर को और भी ज्यादा नापसंद करने लगे हैं।
-
सलमान खान अपने परिवार के साथ क्रेशा बजाज की शादी में पहुंचे थे।
-
जेल से आने के बाद संजय दत्त से शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन सहित कई बड़े फिल्मी सितारों ने उनके घर जाकर मुलाकात की। लेकिन सलमान खान अभी तक उनसे मिलने नहीं आए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
25 फरवरी को जेल से रिहा हुए संजय दत्त का हर जगह शानदार स्वागत किया गया था। जेल से लेकर उनके घर तक प्रशंसकों का तांता लगा हुआ था। उनके कई शुभचिंतकों ने तो मंदिरों में जाकर प्रार्थना भी की। वहीं मुंबई के कई इलाकों में पार्टियां की गईं।(Source: Photo by Varinder Chawla)
-
सलमान और संजय काफी वक्त से अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों ने कई मूवीज एक साथ की हैं। बॉलीवुड में दोनों की दोस्ती को काफी गहरा बताया जाता है।
-
क्रेशा बजाज की शादी में बॉलीवुड की कई और भी हस्तियां पहुंचीं।
-
पति और निर्देशक परमीत सिंह के साथ रिसेप्शन में पहुंचीं अदाकार अर्चना पूरन सिंह। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)
-
कपल क्रेशा और वनराज एक साथ फोटो के लिए पोज़ देते हुए। क्रेशा ने डायमंट ज्वैलरी के साथ गुलाबी रंग का लहंगा पहन रखा था, जबकि वनराज ने ब्लैक शेरवानी। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)
-
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्हौत्रा भी नेहरू जैकेट के साथ कुर्ता पायजामा में नजर आए। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)
-
अपने समय के मशहूर कलाकार रहे ऋषि कपूर और नीतू सिंह बी रिसेप्शन में पहुंचे। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)
-
ब्लैक सूट में पहुंचे अभिनेता वरुण धवन। वरुण धवन जल्द ही जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिज़ के साथ फिल्म 'धूम' में नज़र आएंगे। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)