-
यंगस्टर्स के बीच इन दिनों टिकटॉक का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर अब बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम लोगों के टिकटॉक वीडियोज भी काफी वायरल हो रहे हैं। पिछले दिनों वीडियोज में अश्लील सामग्री को लेकर कोर्टा द्वारा टिकटॉक पर बैन की खबर भी आई थी लेकिन कुछ शर्तों पर फिर से यह एप चलन में आ गया है। टिकटॉक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर कुछ लोग तो बैकग्राउंड म्यूजिक पर एक्टिंग कर टाइमपास करते हैं तो कुछ ने इससे अपनी दिनचर्या ही बना डाला है। ये वो लोग हैं जो सुबह होते ही सबसे पहले टिकटॉक पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हैं। हालांकि इस एप पर अपने तरह-तरह के वीडियोज के जरिए तमाम लोगों ने फेम भी पाया है। यहां हम आपको ऐसे ही लोगों के बारे में बता रहे हैं जो अब टिकटॉक स्टार बन गए हैं। ये वो यंगस्टर्स हैं जिन्होंने टिकटॉक के जरिए काफी लोकप्रियता बटोरी है। आइए जानते हैं इन टिकटॉक स्टार के बारे में। (All Pics- Instagram)
डांस इंडिया डांस और लिटिल्स चैंप में अपने डांस का हुनर दिखा चुकीं अवनीत कौर आजकल टिक टॉक में भी धमाल मचा रही हैं। अवनीत को करोड़ो फॉलो करते हैं। अवनीत डांस के सुपरस्टार और झलक दिखलाजा में भी नजर आ चुकी हैं। अवनीत कौर के कई एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं। वह फिल्म मर्दानी में में भी रानी मुखर्जी के साथ नजर आ चुकी हैं। -
आशिका भाटिया भी टिकटॉक की जानी-मानी सुपरस्टार बन चुकी हैं। वह म्यूजिकली / टिकटॉक में बेस्ट अर्निंग करने वाली पर्सनालिटी हैं। ट्विटर पर उनके भी फॉलोअर्स हैं। आशिका सलमान खान संग फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में उनकी छोटी बहन की भूमिका में नजर आई थीं।
21 साल की गरिमा चौरसिया ने भी टिकटॉक के जरिए खूब फेम पाया है। गरिमा ज्यादातर वीडियो अपनी बेस्ट फ्रेंड रागेश्वनी के साथ पोस्ट करती हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। कलर्स टीवी के फुलवा सीरियल में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर अब टिकटॉक स्टार भी बन चुकी हैं। 16 साल में जन्नत जुबैर को इस प्लेटफार्म से भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। वह भारत का वीरपुत्र माहाराणाप्रताप में यंग फूल कंवर की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। टिकटॉक, टीवी शोज के अलावा जन्नत जुबैर रहमानी टी-सीरीज के बैनर तले तैयार हुआ मिलिंद गाबा (Millind Gaba) का गाना 'ज़िन्दगी दी पौड़ी' में भी दिख चुकी हैं। नगमा मिराजकर के टिकटॉक वीडियोज भी सोशल मीडिया काफी ट्रेंड करते हैं। वह हर तरह के वीडियोज पर एक्टिंग करती दिखती हैं। कभी वह डांस करती हैं तो कभी डायलॉग, कभी-कभी सिंगिंग करते भी दिखती हैं। उनके भी ट्विटर पर करोड़ों फॉलोवर्स हैं। बाल वीर से अपने करिअर से डेब्यू करने वाली 28 साल की समीक्षा सूद भी आजकल टिकटॉक के जरिए चर्चा में रहती हैं। उन्होंने आशिका भाटिया के साथ तमाम टिकटॉक वीडियोज शेयर किए हैं। उन्होंने डोली अरमानों की और गुमराह में भी काम किया है। समीक्षा का निक नेम रानू है।