-
इंटरनेट के उपयोग को लेकर प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि किन देशों में लोग सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इस लिस्ट में भारत का भी नाम शामिल है। (Photo: Pexles)
-
ये लिस्ट वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने प्यू रिसर्च सेंटर के हवाले से 2022 और 2023 ग्लोबल एटीट्यूड सर्वेक्षण के अनुसार जारी किया है। (Photo: Pexles)
-
दक्षिण कोरिया
दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेट का इस्तेमाल दक्षिण कोरिया में किया जाता है। यहां कि 99% फीसदी आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। (Photo: Pexles) -
स्वीडन-नीदरलैंड
स्वीडन और नीदरलैंड दुनिया के वो दूसरे देश हैं जहां की आबादी सबसे अधिक इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। यहां की कुल जनसंख्या की 96% फीसदी आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। (Photo: Pexles) -
कनाडा
कनाडा में 95 प्रतिशत को लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। (Photo: Pexles) -
ग्रीस, सिंगापुर और मलेशिया
ग्रीस, सिंगापुर और मलेशिया की 94 प्रतिशत आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। (Photo: Pexles) दुनिया के इन 10 देशों के लोगों को मिलती है सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड -
जर्मनी, यू.के और इटली
जर्मनी, ब्रिटेन और इटली की भी जनता खूब इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। यहां की कुल आबादी का 93 फीसदी जनसंख्या इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। (Photo: Pexles) -
फ्रांस, स्पेन, ब्राजील और बेल्जियम
इन चारों देशों की 92% जनसंख्या इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। (Photo: Pexles) -
अर्जेंटीना
प्यू रिसर्च सेंटर की इस रिपोर्ट के अनुसार अर्जेंटीना की कुल 90% आबादी इंटरनेट इस्तेमाल करती है। (Photo: Pexles) -
इसी तरह इजरायल में 89%, जापान में 88%, मेक्सिको में 83%, हंगरी में 81%, पोलैंड में 81%, इंडोनेशिया में 78%, दक्षिण अफ्रीका में 78%, केन्या में 66% और नाइजीरिया में 57% लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। (Photo: Pexles)
-
भारत
भारत की बात करें तो यहां 56 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। (Photo: Pexles) दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले 6 देश, भारत में इतने लोग इस्तेमाल करते हैं नेट