-
1- आकाश अंबानी और अनंत अंबानी
जीयो की कमान आकाश अंबानी के पास है और अनंत अंबानी भी अपने पिता की कंपनी में कई अहम पदों पर हैं। मुकेश अंबानी देश के सबसे रईस व्यक्ति हैं। उनकी नेट वर्थ 765,348 लाख करोड़ रुपये है। (Indian Express) -
2- करण अडानी
भारत के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी के बेटे करण अडानी, अडानी पोर्ट एंड सेज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। फोर्ब्स के अनुसार गौतम अडानी की नेट वर्थ 6.81 लाख करोड़ रुपये है। (Adani Group) -
3- रोशनी नादर
भारत के चौथे सबसे अमीर शख्स शिव नादर की बेटी रोशनी नादर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। रोशनी नादर एक बिजनेसवुमन हैं जो मौजूदा समय में HCL टेक की प्रमुख हैं। शिव नादर 3.38 लाख करोड़ रुपये के संपत्ति के मालिक हैं। (Indian Express) -
4- अदार पूनावाला
अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और पूनावाला फिनकॉर्प के अध्यक्ष हैं। उनके पिता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला हैं। फोर्ब्स के अनुसार साइरस पूनावाला की नेट वर्थ 1.94 लाख करोड़ रुपये है। (Indian Express) -
5- रिशद प्रेमजी
विप्रो के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रिशद प्रेमजी के पिता अजीम प्रेमजी हैं। उनकी नेट वर्थ 1,200 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। (Indian Express) -
6- अनन्या बिरला
सिंगर, सॉन्ग राइटर और एंटरप्रेन्योर अनन्या बिरला भारत के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। फोर्ब्स के अनुसार कुमार मंगलम बिड़ला की नेट वर्थ इस वक्त 2.08 लाख करोड़ रुपये है। (Ananya Birla/Insta) -
7- केविन भारती
मित्तल हाइक के सीईओ और फाउंडर केविन भारती मित्तल के पिता सुनील मित्तल हैं। सुनील मित्तल की नेट वर्थ 139,759.20 लाख करोड़ रुपये है। (Indian Express) -
8- आदित्य मित्तल
आदित्य मित्तल हायर और आर्सेलरमित्तल के सीईओ हैं। आदित्य भारत के जाने माने बिजनेसमैन लक्ष्मी मित्तल के बेटे हैं। फोर्ब्स के अनुसार लक्ष्मी मित्तल की नेट वर्थ 15.9 बिलियन डॉलर है जो करीब 132,272.10 करोड़ रुपये है। (Indian Express) -
9- अशनी बियानी
फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर किशोर बियानी की बेटी अशनी बयान थिंक9 कंज्यूमर की प्रमुख हैं। किशोर बियानी की नेट वर्थ 1.78 बिलियन डॉलर है। (Forbes India)