-
बचपन में बहुत से लोगों ने अपनी दादी-नानी से भूत-प्रेत की कहानियां सुनी होंगी। इनमें भूतिया गांव, किलों में भूतों का भटकना और किसी हाईवे पर भूत या चुड़ैल दिखाई देना, ऐसी कई घटनाओं के बारे में भी जरूर सुना होगा। भारत में कई ऐसी अजीबोगरीब जगहें हैं जिनको भूतिहा बताया जाता है। इन स्थानों में से कुछ रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। भारत में कई रेलवे स्टेशन हैं जो अपनी भूतिया कहानियों के लिए प्रसिद्ध हैं। इन स्टेशनों पर अक्सर भूत, चुड़ैल और अन्य अज्ञात प्राणियों के दिखने की अफवाहें सुनी जाती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इन स्टेशन्स के बारे में।
-
Begunkodor Railway Station, West Bengal
बेगुनाकोडोर नाम के इस स्टेशन से आज भी जब ट्रेनें गुजरती हैं तो उनमें बैठे लोग घबरा जाते हैं। कहा जाता है कि यहां आने वाले कई यात्रियों ने सफेद साड़ी पहने एक महिला का भूत देखा है। इसके अलावा भी इस स्टेशन से जुड़ी कई डरावनी कहानियां हैं। यह स्टेशन भूतियां दोवों की वजह से 42 साल तक बंद रहा, जिसे साल 2009 में खोला गया। (Photo Source: The Haunted Places/Facebook) -
Rabindra Sarobar Metro Station, Kolkata
रवीन्द्र सरोवर मेट्रो स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि यहां पर भूतों का साया है। ऐसा कहा जाता है कि इस स्टेशन पर एक महिला का भूत रहता है जो पास की झील में डूब गई थी। (Photo Source: mtp.indianrailways.gov.in) -
Dwarka Sector 9 Metro Station, Delhi
ऐसा कहा जाता है कि इस स्टेशन के आस पास एक महिला का भूत घूमता हुआ कई बार देखा गया है, जो लोगों की कार का पीछा करके उन तक पहुंचने की कोशिश करती है। (Photo Source: @vish__746/instagram) -
Kanpur Central Railway Station, Uttar Pradesh
सफेद साड़ी पहने एक भूतिया महिला के प्लेटफॉर्म पर घूमने के बारे में कई कहानियां प्रचलित है। ऐसा माना जाता है कि एक ट्रेन दुर्घटना में उस महिला की जान चली गई थी। (Photo Source: indiarailinfo) -
Nagpur Railway Station, Maharashtra
महाराष्ट्र के इस नागपुर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग काफी पुरानी है। ब्रिटिश सरकार ने इस रेलवे स्टेशन को बनाया था। इस स्टेशन की बिल्डिंग पुरानी होने के कारण यहां का वातावरण काफी हॉन्टेड लगता है। (Photo Source: indiarailinfo) -
Dhanbad Railway Station, Jharkhand
इस रेलवे स्टेशन के बारे में स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां एक महिला का भूत भटकता है। लोगों का कहना है कि महिला की मौत किसी दुखद घटना के कारण हुई, जिसके बाद से उसकी आत्मा प्लेटफॉर्म पर भटकती रहती है। (Photo Source: indiarailinfo) -
Chittoor Railway Station, Andhra Pradesh
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित चित्तूर रेलवे स्टेशन के बारे में एक कहानी प्रसिद्ध है कि एक बार हरि सिंह नाम का एक CRPF जवान स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया। ट्रेन से उतरने के बाद RPF जवानों और एक TTE ने हरि सिंह को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनकी मौत हो गई। लोगों का मानना है कि तब से उस अधिकारी की आत्मा यहीं भटक रही है। (Photo Source: indiarailinfo)
(यह भी पढ़ें: स्टीव जॉब्स से जैक डॉर्सी तक, अपनी ही कंपनी से निकाल दिये गए थे 5 सीईओ)