-
विदेश में उच्च शिक्षा का सपना आज भी लाखों भारतीय छात्रों के मन में बसता है, लेकिन अमेरिका, UK, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे ट्रेडिशनल डेस्टिनेशन में वीज़ा प्रोसेस के कॉम्प्लिकेशन्स, देरी और अधिक खर्च के कारण अब छात्र विकल्प तलाशने लगे हैं। (Photo Source: Pexels)
-
ऐसे में कुछ देश उभरकर सामने आए हैं जो न केवल आसान वीज़ा प्रक्रिया प्रदान करते हैं, बल्कि क्वालिटी एजुकेशन और बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं। नीचे ऐसे ही कुछ देशों की लिस्ट दी जा रही है, जहां पढ़ाई के लिए वीज़ा मिलना तुलनात्मक रूप से आसान है:
(Photo Source: Pexels) -
पोलैंड
पोलैंड हाल के वर्षों में भारतीय छात्रों के लिए एक लोकप्रिय एजुकेशन डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। यहां की वीज़ा अप्रूवल रेट लगभग 95 प्रतिशत है, जो इसे सबसे भरोसेमंद और आसान बनाता है। पोलैंड में जीवनयापन की लागत कम है और यहां की यूनिवर्सिटीज यूरोपियन क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करती हैं। साथ ही, पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम जॉब के भी अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। (Photo Source: Pexels) -
जर्मनी
जर्मनी में पब्लिक यूनिवर्सिटीज में ट्यूशन फीस नहीं लगती, जिससे यह एक किफायती और आकर्षक विकल्प बन जाता है। यहां का वीज़ा अप्रूवल रेट 90% से अधिक है। इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और रिसर्च फील्ड के लिए जर्मनी दुनिया के टॉप देशों में से एक है। इसके अलावा, यहां छात्र वर्क परमिट के साथ पढ़ाई कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
फ्रांस
फ्रांस में वीजा स्वीकृति दर लगभग 85 प्रतिशत है, और यहां की सरकार ने हाल ही में भारतीय छात्रों के लिए वीज़ा नियमों को और आसान बनाया है। फ्रांस में बिज़नेस, फैशन, आर्ट और ह्यूमैनिटीज की पढ़ाई के लिए बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। साथ ही, फ्रांस की संस्कृति और एजुकेशन सिस्टम वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त है। (Photo Source: Pexels) -
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
UAE, खासकर दुबई और अबूधाबी, शिक्षा के नए हब बनकर उभरे हैं। यहां वीज़ा अप्रूवल रेट 70 से 80 प्रतिशत के बीच है। भारतीय छात्रों के लिए एक बड़ा फायदा यह है कि यहां भारतीय संस्कृति से मेल-जोल वाला वातावरण मिलता है। UAE की यूनिवर्सिटीज अब इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स पर शिक्षा दे रही हैं, साथ ही नौकरी के भी बेहतर मौके हैं। (Photo Source: Pexels) -
फिलीपींस
फिलीपींस मेडिकल और हेल्थकेयर से जुड़े कोर्सेज के लिए जाना जाता है। यहां वीजा अप्रूवल रेट 75 से 80 प्रतिशत के बीच है। अंग्रेजी शिक्षा प्रणाली, कम खर्च और WHO द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय इसे भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए आदर्श बनाते हैं। MCI/NMC की परीक्षा (FMGE) के लिए तैयारी करने वाले छात्रों को भी यहां अच्छा सपोर्ट मिलता है। (Photo Source: Pexels) -
आयरलैंड
आयरलैंड तेजी से भारतीय छात्रों के लिए एक अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। यहां का वीजा प्रोसेस बहुत ही फास्ट और ट्रांसपेरेंट है, और वीजा अप्रूवल रेट 85 प्रतिशत के आसपास है। IT, फार्मा और फाइनेंस सेक्टर में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए आयरलैंड एक आइडियल प्लेस है। साथ ही, पढ़ाई के बाद 2 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीज़ा भी मिलता है। (Photo Source: Pexels) -
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड में छात्रों के लिए अनुकूल वीज़ा नियम और वर्क राइट्स हैं। यहां वीज़ा अप्रूवल रेट लगभग 80% है। न्यूजीलैंड का शिक्षा सिस्टम UK से प्रेरित है और यह देश सुरक्षा, प्राकृतिक सुंदरता और क्वालिटी ऑफ लाइफ के लिए जाना जाता है। यहां छात्र पढ़ाई के दौरान पार्ट-टाइम और पढ़ाई के बाद फुल टाइम जॉब कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे! ये है दुनिया का सबसे ज्यादा टैटू बनवाने वाला आदमी, गिनीज रिकॉर्ड होल्डर है ये इंसान)
