-
आज पूरी दुनिया में लोग कैंसर से अपनी जिंदगी हार रहे हैं। यूं तो कैंसर कई कारणों से हो सकता है लेकिन उनमें से स्मोकिंग भी एक बहुत बड़ा कारक है। सिगरेट धीरे-धीरे इंसान को अंदर से खोखला कर देती है और उसे मौत के मुहाने पर ले जाकर खड़ा कर देती है। तब हमें अहसास होता है कि हमने समय रहते इस बुरी आदत से तौबा क्यों नहीं कर लिया। बहुत से एक्टर्स हैं जो एक वक्त में स्मोकिंग के इतने आदि हो गए थे कि उनके लिए सिगरेट छोड़ना लगभग नामुमकिन हो गया था। लेकिन इस नामुमकिन को इन एक्टर्स ने मुमकिन कर दिखाया।( All Pics: Instagram)
-
सैफ अली खान: एक वक्त था जब सैफ अली खान भी बुरी तरह से स्मोकिंग की चपेट में आ चुके थे। कई लोगों ने समझाया फिर भी सिगरेट पीने की उनकी आदत नहीं छूटी। सिगरेट की इसी लत के चलते उन्हें एक बार दिल का दौरा पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसके बाद से ही सैफ ने स्मोकिंग छोड़ दी।
-
कोंकना सेन शर्मा: अभिनेत्री कोंकना के बारे में कहा जाता था कि वह चेन स्मोकर थीं। लेकिन जब वह प्रेग्नेंट हुईं तब से ही उन्होंने सिगरेट को खुद से दूर कर दिया। कोंकना ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि मां बनना लाइफस्टाइल को बदल देता है। इसलिए मैंने भी अपनी जिंदगी से स्मोकिंग को आउट कर दिया।
-
ऋतिक रोशन: ऋतिक रोशन स्मोकिंग के इतने आदि हो गए थे कि कई बार की कोशिश के बाद भी वह इसे नहीं छोड़ पाए। उन्होंने इस बाबत कई दफा अपने दोस्तों से सलाह ली कई बार गूगल भी किया। एक दिन उनके हाथ लगी एलन कार की लिखी किताब- Easy Way To Stop Smoking. वह आखिरी दिन था जब ऋतिक ने सिगरेट को हाथ लगाई।
-
आमिर खान: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान बहुत ज्यादा सिगरेट पीते थे। आमिर ने कई बार इसे छोड़ने की सोची भी लेकिन नहीं कर पाए। पहली पत्नी ने जब उनके बेटे आजाद को जन्म दिया उसके बाद आमिर ने खुद से सिगरेट छोड़ दी।
-
अजय देवगन: अजय देवगन के स्मोकिंग की लत से शायद उनके फैंस भी बखूबी वाकिफ होंगे। काजोल से शादी के बाद अजय की ये लत छूट पाई। दरअसल एक दिन काजोल के अंकल की असमय मृत्यु हो गई। पता चला कि वो बहुत ज्यदा सिगरेट पीते थे। उस दिन के बाद काजोल ने अजय को सिगरेट से दूर रहने के लिए कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय ने भी उस दिन के बाद से कभी सिगरेट नहीं पी।
