-
बाहुबली के जरिए देश और दुनिया भर में मशहूर हो चुके साउथ इंडियन अभिनेता प्रभास के पास वो सारी सुविधाएं हैं जिसे पाने के लोग सपने देखते हैं। प्रभास एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि उनकी गिनती साउथ में सबसे ज्यादा टैक्स चुनाने वालों में भी आती है। साउथ सिनेमा के डायरेक्टर प्रभास को मुंहमागी फीस अदा करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली के लिए प्रभास ने 25 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। इस फिल्म के बाद प्रभास की गिनती महंगे स्टार्स में होने लगी है। बताया जाता है कि प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'साहो' के लिए 30 करोड़ रुपए की डिमांड की है। 39 साल के प्रभास फिलहाल सिंगल हैं। प्रभास की सालाना आय 45 करोड़ रुपए के आस-पास है। उन्हें गाड़ियां रखने का शौक है। प्रभास के पास तमाम महंगी कारें हैं। उनपर डालते हैं एक झलक
-
प्रभास 60 करोड़ रुपए की लागत से बने एक आलीशान फार्महाउस के मालिक हैं। यह फार्महाउस उन्होंने हैदराबाद में बनवाया है। इस फार्महाउस के अंदर जिम, स्वीमिंग पूल, थिएटर, स्पोर्ट एरिया के अलावा पार्टी वेन्यु भी है।

बताया जाता है कि 'बाहुबली' टीम ने प्रभास को उनकी जिम के लिए 1.5 करोड़ रुपये की कीमत के इक्विपमेंट्स गिफ्ट किए गए थे ताकि वह अपने मन-मुताबिक बॉडी को ढाल सकें। -
बात अगर प्रभास के गाड़ियों के कलेक्शन की करें तो उनके पास पांच शानदार गाड़ियां हैं। इन गाड़ियों की कीमत 30 लाख से लेकर 8 करोड़ रुपए तक है। प्रभास की सबसे कम कीमत वाली गाड़ी स्कोडा सुपर्ब है। इस गाड़ी की कीमत 30 लाख रुपए है। इसे वह कभी-कभार ही इस्तेमाल करते हैं।
-
प्रभास के पास BMW X3 भी है। मार्केट में इस गाड़ी की कीमत 68 लाख रुपए है।
-
BMW X3 के अलावा प्रभास जगुआर XJR के भी मालिक हैं। इस गाड़ी की कीमत लगभग 2.08 करोड़ रुपए है।
-
प्रभास के पास अपनी एक रेंज रोवर भी है। देश में इस गाड़ी से ज्यादातर VIP लोग ही चलते हैं। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 3.89 करोड़ रुपए है।
-
उनके पास दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक रॉयल रॉयस फैंटम भी है। इस कार की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए है।