-

बॉलीवुड की दुनिया ऐसी है कि वह रातोंरात किसी को स्टार बना देती है तो किसी को अर्श से फर्श पर उतारने में भी देर नहीं लगाती। बहुत से फिल्मस्टार्स ऐसे रहे जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से खूब नाम कमा लिया। लेकिन जब इन स्टार्स की फिल्में फ्लॉप होना शुरू हुईं तो ये अपने करियर के साथ ही अपनी फिटनेस भी नहीं बचा पाए। जैसे फरदीन खान ने अपने पिता की होम प्रोडक्शन फिल्म प्रेम अगन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म तो कुछ खास कामयाब नहीं रही लेकिन फरदीन खान देशभर में पॉपुलर हो गए। हालांकि कुछ सालों में ही फरदीन के करियर में प्लॉप फिल्मों की कतार लग गई। जब करियर डूबने लगा तो फरदीन अपनी फिटनेस भी नहीं बचा पाए। आज उनकी हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है। हालांकि फरदीन खान के साथ ही दूसरे कुछ एक्टर्स के साथ भी ऐसा ही हुआ:
-
दिग्गज अभिनेता अमजद खान के बेटे शादाब खान ने राजा की आएगी बारात से अपना करियर स्टार्ट किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट थीं रानी मुखर्जी। शादाब की अदाकारी को काफी सराहा गया। लेकिन आगे उनकी कोई भी फिल्म चल नहीं पाई। अब उन्होंने भी अपनी फिटनेस खो दी है और काफी ज्यादा वेट पुटऑन कर लिया है।
-
माचिस, क्या कहना और जोश जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले चंद्रचूड़ सिंह भी अपनी फिटनेस खो चुके हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस को यकीन ही नहीं हुआ कि ये चंद्रचूड़ सिंह हैं।
-
हरमन बवेजा ने 2008 में प्रियंका चोपड़ा के साथ लवस्टोरी 2050 से अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। वह देखने में बेहद फिट और हैंडसम हुआ करते थे। लेकिन अब ना तो उनका फिल्मी करियर बचा है और ना ही फिटनेस। उन्हें भी देखकर पहचान पाना मुश्किल है कि यह वही हरमन बवेजा हैं जिनके लिए कभी प्रियंका चोपड़ा पागल थीं।
-
उदय चोपड़ा ने मोहब्बतें, धूम, मुझसे दोस्ती करोगे जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों ने उनका करियर ही खत्म कर दिया। अब वह काफी ज्यादा बल्की हो गए हैं।