करण जौहर ने बॉलीवुड में फिल्म कुछ-कुछ होता है के जरिए डायरेक्शन के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई थी और उन्हें कामयाबी का मुकाम भी हासिल हुआ। फिल्ममेकर्स के लिए 16 अक्टूबर का दिन बेहद खास है क्योंकि आज कुछ-कुछ होता है ने 20 साल पूरे कर लिए हैं। शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी अभिनीत इस फिल्म के गाने आज भी सुपरहिट है वहीं इसके हर सीन की एक झलक किसी को भी पूरी फिल्म देखने को मजबूर कर देती है। यहां हम आपको फिल्म की शूटिंग और कास्टिंग से जुड़े कई ऐसे फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जिनके बारे में दर्शक अंजान हैं। (All pics Youtube Screengrab/instagram) -
फिल्म में शाहरुख और काजोल की जोड़ी ने पहले फैंड्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री दर्शाई फिर लव कपल्स के रूप में दोनों परफेक्ट साबित हुए। दोनों ही करण जौहर की तबसे पहली पसंद थे जब उन्होंने DDLJ की शूटिंग में देखा था। तब करण फिल्म में बतौर असिसटेंस डायरेक्ट बने थे।
कुछ-तुछ होता है में रानी मुखर्जी को भी अपनी भूमिका के लिए काफी सराहा गया था, लेकिन आपको बता दें कि फिल्म में टीना की भूमिका के लिए करण की पहली पसंद ट्विंकल खन्ना थीं। पहले उन्हें की कास्ट किया गया था, लेकिन 11 दिन बाद ट्विंकल शूटिंग छोड़कर चली गई थीं। इसके बाद रवीना टंडन, ऐश्वर्या, तब्बू, उर्मिला को इस भूमिका के लिए कहा गया लेकिन सबने मना कर दिया। बाद में रानी ने खुद ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर हां कहा। इस फिल्म में रानी नहज 19 की थीं। जिस दौरान फिल्म में साजन जी घर आए गाना शूट किया गया था तब काजोल और सलमान एक-दूसरे से बातचीत नहीं करते थे। करण ने भी इस सीन में पूरी कोशिश की थी, जैसे कि इस गाने में वह सलमान के ज्यादा नजदीक नहीं दिखीं। -
फिल्म में रानी मुखर्जी की बेटी अंजलि का किरदार निभाने वाली सना सइद ने शूटिंग के दौरान रोने की एक्टिंग करने के लिए ग्लिसरीन का प्रयोग करने से मना कर दिया था। जैसा कि फिल्म में आपने देखा है कि छोटी अंजली को कई बार अपने पाता यानी शाहरुख के पहले प्यार (कालोज) से मिलाने के दौरान काफी इमोशनल होना पड़ता है। बाद में करण जौहर ने सना को ठीक से समझाया कि ग्लिसरीन के प्रयोग से वह अपनी भूमिका को बेहतर कर सकती हैं।
-
शाहरुख खान ने इस फिल्म में कोई मिल गया गाने में जो पोलो स्पोर्ट की टीशर्ट पहनी थी उसकी कीमत £75 यानी भारतीय रुपए में 7,288.57 रुपए की थी। इसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। करण जौहर और मनीष का इस टीशर्ट की खरीद को लेकर बहस भी हुई थी। करण जौहर ने इसे महज 3 घंटे पहले बुक किया था। वहीं शाहरुख इस टीशर्ट को पहनकर कंफर्टेबल नहीं थे क्योंकि यह उन्हें काफी टाइट हो रही थी।
-
कुछ-कुछ होता है की शूटिंग के दौरान जब फिल्म के अंतिम भाग में अंजलि और राहुल को जब अमन साथ- साथ आने के लिए कहते हैं तब काजोल रियल में इमोशमल हुई थीं। वह आंसू उनके रियल थे।
-
फिल्म में सलमान खान ने अंजलि के मंगेतर अमन की भूमिका अदा की है। करण जौहर ने सलमान से पहले इस भूमिका के लिए सैफल अली खान को अप्रोच किया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया तो बाद में सलमान को ये भूमिका पसंद आई।
-
काजोल और शाहरुख की की जोड़ी डीडीएलजे और कुछ-कुछ होता है से फेमस हुई है।